2 दिन बाद बाजार में एंट्री करेगी KIA की ये धांसू SUV, एक्सटीरियर से उठा पर्दा; ब्रेजा, नेक्सन की राइवल
- किआ मोटर्स 19 दिसंबर को अपनी ऑल न्यू साइरोस SUV से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसका 5वां टीजर जारी किया है। इस नए टीजर में कार का एक्सटीरियर दिखाया गया है।
किआ मोटर्स 19 दिसंबर को अपनी ऑल न्यू साइरोस SUV से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसका 5वां टीजर जारी किया है। इस नए टीजर में कार का एक्सटीरियर दिखाया गया है। कार के कुछ खास फीचर्स जैसे सनरूफ, एलॉय, LED DRLs जैसी कई चीजों की झलक दिख रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के डीलर्स ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके लिए 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट लिया जा रहा है। कंपनी साइरोस को 6 वैरिएंट में पेश कर सकती है। इसमें HTK, HTK (O), HTK प्लस, HTX, HTX प्लस, HTX प्लस (O) शामिल हो सकते हैं। भारत में इसका मुकाबला, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल से होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंसाइरोस का बेस वैरिएंट होगा पावर पैक
साइरोस कई वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इसका बेस वैरिएंट 15-इंच स्टील व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा। मिड वैरिएंट में 16-इंच एलॉय व्हील और सिंगल-पैन सनरूफ का फीचर्स मिलेगा। वहीं, टॉप वैरिएंट को 17-इंच के एलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके टीजर से पता चलता है कि इसमें बंपर पर नीचे सेंट्रल एयर वेंट के साथ क्लोज्ड सेक्शन, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ बड़े वर्टीकल स्टैक्ड हेडलैंप, बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट, व्हील आर्च के चारों ओर क्लैडिंग और फ्लश सिटिंग रूफ रेल शामिल हैं।
पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे
साइरोस के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो भारत में कई किआ और हुंडई मॉडल्स को पावर देता है। यह इंजन 115hp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। एक अन्य ऑप्शन में 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120hp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। यह मैनुअल के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
कमाले के फीचर्स और सेफ्टी मिलेगी
साइरोस प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 10.25-इंच का सेल्टोस जैसा डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। कार में वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर साइरोस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।