लॉन्च से पहले निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल्स
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में रीडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, कार में अपडेटेड फ्रंट फेशिया, ग्रिल, हेडलैंप ओर डायमंड कट अलॉय-व्हील का नया सेट भी नजर आएगा।
निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान आगामी 4 अक्टूबर को अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, लॉन्च से पहले कंपनी ने इंटीरियर का टीजर जारी किया है। बता दें कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite facelift) में कंपनी ने ऑरेंज या टैन या कैमल शेड जैसा दिखने वाला कलर थीम इस्तेमाल किया है। जबकि डैशबोर्ड और डोर पैनल पर भी यही देखा जा सकता है। वहीं, सीटों को ब्लैक के साथ एक हल्का शेड मिलता है। जबकि कंट्रास्ट के लिए स्टीयरिंग व्हील पर ऑरेंज या टैन स्टिचिंग भी देखा जा सकता है। आइए जानते हैं कार के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
9-इंच की स्क्रीन से लैस होगी एसयूवी
अगर डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग मैग्नाइट फेसलिफ्ट में रीडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, कार में अपडेटेड फ्रंट फेशिया, ग्रिल और हेडलैंप भी नजर आएगी। जबकि अपडेटेड निसान मैग्नाइट में डायमंड कट अलॉय-व्हील का नया सेट भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर कार के इंटीरियर में ग्राहकों को एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड कनेक्टिविटी से लैस 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
अगर सेफ्टी की बात करें तो कार में ग्राहकों को 6-एयरबैग मिलेगा। इसके अलावा, कार में ग्राहकों को EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रेक्शन कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। दूसरी ओर निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। कार में मौजूदा 1.0-L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। जबकि दूसरा 1.0-L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।