कंगना रनौत ने खरीदी नई धांसू SUV, कीमत ₹2 करोड़ से ज्यादा; जानिए खासियत
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सह मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रानाउत ने एक नई एसयूवी खरीदी है। अभिनेत्री के घर आई एसयूवी रेंज रोवर (Range Rover) है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सह मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रानाउत ने एक नई एसयूवी खरीदी है। बता दें कि अभिनेत्री के घर आई यह नई एसयूवी रेंज रोवर (Range Rover) है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। न्यूज वेबसाइट एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कंगना रनौत को रेंज रोवर एसयूवी के साथ रविवार को डिलीवरी लेते हुए और उसकी पूजा करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि कंगना रनौत के घर आई इस रेंज रोवर एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.60 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं नई रेंज रोवर एसयूवी के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
13.1-इंच की स्क्रीन से लैस है एसयूवी
दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो इस रेंज रोवर एसयूवी में ग्राहकों को 13.1-इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, 13.7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 35-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 394bhp की अधिकतम पावर और 550Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 3.0-लीटर का डीजल इंजन 354bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। बता दें की रेंज रोवर एसयूवी महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 242 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इन कलाकारों के पास भी है रेंज रोवर
बता दें कि टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लैंड रोवर भारत में रेंज रोवर एसयूवी के 2 वेरिएंट को बेचती है। जबकि हाल में ही कंपनी ने 4.98 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर रेंज रोवर एसयूवी का रणथंभौर एडिशन लॉन्च किया है। बता दें कि बॉलीवुड कलाकारों के बीच लगातार रेंज रोवर एसयूवी पॉपुलर हो रही है। मौजूदा समय में सलमान खान, संजय दत्त, रितिक रोशन, कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे कलाकारों के पास भी रेंज रोवर एसयूवी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।