एआरटी सेंटर पर चल रहा 4235 एड्स मरीजों का इलाज
Deoria News - देवरिया के मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर पर 4235 एचआईवी मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में 10 जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं की समय से जांच के चलते 200 मासूमों को एचआईवी से बचाया गया है।...

देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कालेज के एआरटी सेंटर पर 4235 एचआईवी मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की जांच व परामर्श को जिले में 10 केंद्र बनाये गये हैं। वहीं गर्भवती की समय से जांच के चलते एचआईवी के चंगुल से दो सौ मासूमों को बचाया जा चुका है। जनपद में एचआईवी के संदिग्ध मरीजों की जांच व परामर्श को 10 अस्पतालों पर एकीकृत परामर्श एचआईवी परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी ) बनाया गया है। इसमें दो सेंटर मेडिकल कॉलेज में बने हैं, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी, सलेमपुर, लार, बरहज, रूद्रपुर, गौरी बाजार, पथरदेवा, पिपरा दौला कदम में भी एचआईवी की जांच एवं परामर्श की सुविधा है।
जिले में तेजी से बढ़ने एचआईवी मरीजों की संख्या को देखते हुए आईसीटीसी खोले गये। मरीजों की संख्या को देखते हुए वर्ष 2008 में नाको ने देवरिया समेत प्रदेश के पांच जिलों को हाई रिस्क घोषित करते हुए ए श्रेणी में डाल दिया। इसके बाद जिले में एचआईवी संक्रमण को रोकने को काफी प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया गया। केन्द्रों के खुलने व जागरूकता के चलते लोग जांच कराने को आगे आने लगे। वहीं किसी तरह की सर्जरी कराने से पहले एचआईवी जांच अनिवार्य करने से भी एचआईवी मरीज निकलने लगे। जिले में एचआईवी संक्रमितों की संख्या 4235 हो गयी है। इन एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों का इलाज मेडिकल कालेज के एआरटी सेंटर से चल रहा है। इनमें से अधिकांश एचआईवी संक्रमित उचित आहार- विहार, दवा का सेवन कर सामान्य जीवन जी रहे हैं। वहीं गर्भवती की जांच से एचआईवी के चंगुल से दो सौ मासूमों की जान बचाया जा चुका है। जांच में समय से एचआईवी संक्रमित होने की जानकारी पर गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक एड्स उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि चार हजार से अधिक एचआईवी संक्रमितों का एआरटी सेंटर से मुफ्त इलाज चल रहा है। उन्हे नियमित दवा उपलब्ध कराया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।