10.25-इंच की स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा; क्या नए फीचर्स से मारुति डिजायर का खेल बिगाड़ेगी न्यू टिगोर?
- टाटा मोटर्स ने अपनी 2025 टिगोर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। कंपनी ने टिगोर के कुछ वैरिएंट में हल्के स्टाइलिंग बदलाव के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
टाटा मोटर्स ने अपनी 2025 टिगोर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। कंपनी ने टिगोर के कुछ वैरिएंट में हल्के स्टाइलिंग बदलाव के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। 2025 मॉडल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि कॉम्पैक्ट सेडान में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेट्रोल-CNG ऑप्शन भी दिया है। टिगोर CNG की कीमत 7.70 लाख रुपए से शुरू होती है। भारत में इसका मुकाबला नई मारुति डिजायर और होंडा अमेज से होगा। ये अपने कुछ नए फीचर्स की दम पर ग्राहकों को खींच सकती है।
2025 टिगोर के एक्सटीरियर की तरफ हल्के स्टाइलिंग चेंजेस किए गए हैं। ग्रिल और फ्रंट बंपर में मामूली डिजाइन अपडेट किए गए हैं और कुछ वैरिएंट में छोटा बूटलिड स्पॉइलर दिया गया है। एलॉय व्हील का डिजाइन वही है, लेकिन हाइपरस्टाइल व्हील का लुक बदला हुआ है। इंटीरियर थीम नई है और सभी वैरिएंट अब नए एल्युमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ आते हैं, जिसमें हायर ट्रिम्स में डुअल-टोन लेदर फिनिश है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Tigor EV
₹ 12.49 - 13.75 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Dzire
₹ 6.79 - 10.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
वैरिएंट अपग्रेड की बात करें तो 2025 टिगोर XT की कीमत 6.70 लाख रुपए है, जिसमें 3.5-इंच का म्यूजिक सिस्टम डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैंप और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। टिगोर XT CNG की शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपए है। 2025 टिगोर में दो नए कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके टॉप ट्रिम में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा दिया है। इसमें नया इंटीरियर शेड और ज्यादा कम्फर्ट का भी ध्यान रखा गया है।
नई टिगोर XZ की कीमत पेट्रोल वैरिएंट के लिए 7.30 लाख रुपए है। इसमें डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ LED हेडलैंप, 15 इंच के हाइपरस्टाइल व्हील, अलग-अलग फ्रंट आर्मरेस्ट, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ 7-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, साथ ही वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले दिया गया है। टिगोर XZ CNG की शुरुआती कीमत 8.30 लाख रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।