Hindi Newsऑटो न्यूज़New Tata Punch Petrol Facelift Brochure Leak

ब्रोशर ने उठा दिया टाटा पंच फेसलिफ्ट के फीचर्स से पर्दा, जानिए किस वैरिएंट में क्या-क्या मिलेगा? इंजन की डिटेल भी LEAK

  • टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट पॉपुलर पंच SUV के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च भी करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस कार का ब्रोशर लीक हो गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट पॉपुलर पंच SUV के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च भी करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस कार का ब्रोशर लीक हो गया है। जिससे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। नई हाइलाइट्स की बात करें तो इस फेसलिफ्ट मॉडल में पंच EV जैसे नए हेडलैंप, नए एलॉय व्हील्स और टेल लैंप के साथ सनरूफ भी मिलेगी। इसे 4 वैरिएंट प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिश्ड+ और क्रिएटिव+ में लॉन्च किया जाएगा। चलिए आपको सभी ट्रिम के बारे में डिटेल से बताते हैं।

टाटा पंच फेसलिफ्ट के वैरिएंट वाइज फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> टाटा पंच के बेस प्योर वैरिएंट की बात करें तो इसमें टिल्ट स्टीयरिंग, 90-डिग्री तक डोर खोलने की सुविधा, पीछे सपाट फर्श, फ्रंट पावर विंडोज, ORVMs पर LED इंडीकेटर, ब्लैक ODH और ORVM शामिल होगा। इसमें व्हील आर्क और सिल क्लैडिंग, चाबी के साथ सेंट्रल लॉकिंग, आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) टेक्नोलॉजी और 4-इंच का डिजिटल क्लस्टर होगा। सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP), रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:10 लाख वाली SUVs ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को संभाला, पंच और एक्सटर कर रहीं लीड

>> बात करें एडवेंचर वैरिएंट की तो इसमें सभी पावर विंडोज, फ्लिप की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट के साथ ORVM और फुल व्हील कवर मिलेगा। इसमें फ्लोटिंग 8.89cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंटी-ग्लेयर ORVM, USB चार्जिंग पोर्ट, पार्सल ट्रे, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, बॉडी कलर ORVM और ODH होगा। इसके टॉप वैरिएंट एडवेंचर रिदम में फ्लोटिंग 17.78cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 2 ट्वीटर, वायर्ड एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलेगा।

>> अब बात करें एडवेंचर सनरूफ वैरिएंट की तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, आर्मरेस्ट के साथ बड़ा कंसोल, रियर AC वेंट, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना और रियर A-टाइप USB पोर्ट मिलेगा। इसके साथ, वायर्ड एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग 17.78cm इंफोटेनमेंट और 2 ट्वीटर मिलेंगे। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर और वॉशर, PEPS के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ फ्रंट A और फास्ट C-टाइप USB पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

>> अकम्पलिश्ड प्लस वैरिएंट में एडवेंचर के फीचर्स के साथ वायरलेस एंड्रायड ऑटो एपल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग 26.03cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगी। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, आर्मरेस्ट के साथ ग्रैंड कंसोल, रियर AC वेंट और रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, R15 हाइपर स्टाइल व्हील्स, एक्सप्रेस कूल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें वन टच डाउन ड्राइवर विंडो, A-पिलर ब्लैक टेप, कूल ग्लब बॉक्स और शार्क फिन एंटीना भी दिया है।

ये भी पढ़ें:स्विफ्ट Vs ग्रैंड i10 Vs टियागो: लंबाई, चौड़ाई, माइलेज में मारुति CNG का दबदबा

>> अब बात करें क्रिएटिव प्लस वैरिएंट की तो इसमें अकम्पलिश्ड प्लस के सभी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और रूफ रेल के फीचर्स दिए हैं। इसमें वायरलेस चार्जर, डायमंड-कट एलॉय व्हील, ऑटो फोल्डिंग ORVM, iTPMS, रूफ रेल, पडल लैंप, रियर सीट आर्मरेस्ट, लेदर स्टीयरिंग और गियर नॉब, एंटी-पिंच के साथ ड्राइवर वन-टच अप विंडो भी दी है। इस ट्रिम में केवल इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर अलग होगा।

टाटा पंच फेसलिफ्ट का पावरट्रेन और कीमत
2024 टाटा पंच फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये 87.8ps की पावर और 115Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, कैलिप्सो रेड, मेटियोर ब्रॉन्ज और टॉरनेडो ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। जहां तक इसकी कीमत की बात है ये मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगा। अभी टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें