Lucknow Super Giants Aim for Playoff Spot Against Sunrisers Hyderabad खेल : लखनऊ का अब सिर्फ जीत से ही बनेगा काम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLucknow Super Giants Aim for Playoff Spot Against Sunrisers Hyderabad

खेल : लखनऊ का अब सिर्फ जीत से ही बनेगा काम

लखनऊ सुपरजायंट्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं, जिनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हैदराबाद की टीम भी अंतिम चार की दौड़ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
खेल : लखनऊ का अब सिर्फ जीत से ही बनेगा काम

लखनऊ, हिन्दुस्तान ब्यूरो। लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब अपने तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम सोमवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य विजय के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें कायम रखने का होगा। वहीं अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम जीत के साथ सत्र से विदा लेने के साथ ही दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने की कोशिश में होगी। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी।

लखनऊ के नाम 11 मैचों में 10 अंक है लेकिन नेट रन रेट माइनस 0.469 है। लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वह एक अर्धशतक को छोड़कर अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इसका असर टीम पर खास दिखा है। टीम पूरी तरह से विदेशी बल्लेबाजों निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम पर निर्भर रही है। अब तक के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोडकर बल्ले से भी लय हासिल करना चाहेंगे। पिछले साल आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ के बिकने के बाद से पंत न बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह 11 मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक-रेट और 12.80 की औसत से 128 रन ही बना पाए हैं। यह इतना निराशाजनक है कि चीजों में यहां से सुधार की ही उम्मीद की जा सकती है। पंत का नाम भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी के लिए चर्चा में है। आईपीएल एक अलग प्रारूप है। लेकिन वह इंग्लैंड दौरे की टीम और कप्तान और उपकप्तान जैसी बड़ी घोषणा से ठीक पहले कुछ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। पंत के लिए यह मजबूरी वाला ब्रेक इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकता था क्योंकि इससे इस खिलाड़ी को अपने खेल के विश्लेषण करने का अच्छा मौका मिला होगा। लखनऊ को पूरन (410 रन) से भी एक बार फिर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह शुरुआती पांच-छह मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद वह प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। पूरन के अलावा टीम को अपने शीर्ष तीन क्रम में शामिल दक्षिण अफ्रीका के मार्कराम (348 रन) और मार्श (378) से भी बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। मध्यक्रम में बडोनी (326 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी खेल नहीं दिखा पाया है। मिलर ने अब तक सिर्फ 160 रन बनाए हैं। रवि बिश्नोई बीच के ओवरों में विकेट चटकाने में नाकाम रहे हैं लेकिन दिग्वेश राठी ने अपने पहले सत्र में 12 लेकर प्रभावित किया है। चोटिल मयंककी जगह न्यूजीलैंड के विलियम ओ रुर्के के टीम में आने से गेंदबाजी में पैनापन आएगा। टीम हालांकि तेज गेंदबाजी में अनुभवी शार्दुल, आवेश और आकाश दीप से बेहतर प्रदर्शन चाहेगी। हैदराबाद के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है। उसके खिलाड़ियों के लिए लय हासिल करने का एक अच्छा मौका होगा खासकर नितिश कुमार और ईशान किशन के पास जो भारत ए के इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ उपयोगी पारियां खेलना चाहेंगे। पंजाब के लिए नियमित रूप से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले अभिषेक शर्मा (311 रन) इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए की टीम से नजरअंदाज किए जाने से निराश होंगे। उनके पास अपने दम पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ धज्जियां उड़ाने की क्षमता है। वह हेड के साथ मिलकर टीम को एक बार शानदार शुरुआत दिलाना चाहेंगे। क्लासेन और अनिकेत से भी टीम को उम्मीद होगी। ----------------- प्रसारण : शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ---------------------- नंबर गेम -5 मैच दोनों ने खेले हैं जिसमें से चार लखनऊ और एक हैदराबाद ने जीता है -5 विकेट से धोया था लखनऊ ने हैदराबाद को इस सत्र में खेले गए पिछले मैच में -2 साल बाद दोनों टीमें इकाना स्टेडियम में खेलेंगे। 2023 में खेले गए मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को सात विकेट से धोया था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।