Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios CNG Vs Tata Tiago CNG Compared

स्विफ्ट CNG के माइलेज के आगे नहीं टिकतीं ग्रैंड i10 और टियागो, लंबाई-चौड़ाई भी ज्यादा; कीमत में दूसरी का दबदबा

  • मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी ऑल न्यू 4th जनरेशन स्विफ्ट CNG लॉन्च कर दी है। इस कार में कंपनी ने पहली बार अपनी नए Z12E इंजन CNG किट का इस्तेमाल किया है। स्विफ्ट CNG को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 10:42 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी ऑल न्यू 4th जनरेशन स्विफ्ट CNG लॉन्च कर दी है। इस कार में कंपनी ने पहली बार अपनी नए Z12E इंजन CNG किट का इस्तेमाल किया है। स्विफ्ट CNG को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें VXi, VXi (O) और ZXi शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 8.20 लाख से 9.20 लाख रुपए तक हैं। कंपनी का दावा है कि ये 32.85Km का माइलेज देगी। यानी इस सेगमेंट में स्विफ्ट CNG का माइलेज सबसे ज्यादा होगा। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला ग्रैंड i10 निओस और टियागो CNG से होगा।

मारुति स्विफ्ट CNG Vs राइवल का डायमेंशन
कारस्विफ्ट CNGग्रैंड i10 निओस CNGटियागो CNG
लंबाई (mm)386038153765
चौड़ाई (mm)173516801677
ऊंचाई (mm)152015201535
व्हीलबेस (mm)245024502400
टायर साइज185/65 R15175/60 R15175/65 R14
CNG किटसिंगल सिलेंडरसिंगल सिलेंडर/डुअल सिलेंडरडुअल सिलेंडर

इनके डायमेंशन की बात करें तो मारुति स्विफ्ट CNG की लंबाई और चौड़ाई हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो से ज्यादा है। स्विफ्ट और ग्रैंड i10 की की ऊंटाई 1,520mm है, जबकि टियागो की ऊंचाई सबसे ज्यादा 1,535mm है। इस तरह स्विफ्ट और ग्रैंड i10 का व्हीलबेस 2,450mm है. जबकि टियागो का व्हीलबेस कम है। ग्रैंड i10 और टियागो में डुअल CNG सिलेंडर मिलते हैं। जबकि स्विफ्ट में सिर्फ सिंगल सिलेंडर दिया है।

मारुति स्विफ्ट CNG Vs राइवल का पावरट्रेन और माइलेज
कारस्विफ्ट CNGग्रैंड i10 निओस CNGटियागो CNG
इंजन1.2L, 3-cyl1.2L, 4-cyl1.2L, 3-cyl
पावर (hp)706973
टॉर्क (Nm)1029595
ट्रांसमिशन5-speed MT5-speed MT5-speed MT, AMT
माइलेज (km/kg)32.85NA26.49

मारुति स्विफ्ट का 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन CNG मोड में 70hp और 102Nm टॉर्क पैदा करता है। इस तुलना में टियागो CNG का 73hp आउटपुट सबसे ज्यादा है, जबकि ग्रैंड i10 निओस CNG को इन दोनों के मुकाबले एक एक्स्ट्रा सिलेंडर मिलता है। तीनों CNG कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलती हैं, टियागो CNG में 5-स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिलता है।

मारुति स्विफ्ट CNG Vs राइवल की एक्स-शोरूम कीमतें
कारस्विफ्ट CNGग्रैंड i10 निओस CNGटियागो CNG
कीमत (लाख रुपए में)8.20-9.207.75-8.307.40-8.75

अब बात करें इसकी एक्स-शोरूम कीमतों की मारुति स्विफ्ट CNG की कीमत 8.20 लाख रुपए से लेकर 9.20 लाख रुपए तक हैं। वहीं, ग्रैंड i10 निओस CNG की कीमत 7.75 लाख से 8.30 लाख रुपए तक हैं। दूसरी तरफ, टाटा टियागो CNG की कीमतें 7.40 लाख से 8.75 लाख रुपए तक हैं। यानी स्विफ्ट CNG का बेस और टॉप CNG मॉडल दूसरी दोनों कारों से महंगा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें