किआ कैरेंस, महिंद्रा मराजो, टोयोटा इनोवो को टक्कर देने वाली इस कार पर आया तगड़ा डिस्काउंट, इतने में मिल रही
- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी लग्जरी 6-सीटर कार XL6 पर भी डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इसके पेट्रोल से लाइनअप पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी लग्जरी 6-सीटर कार XL6 पर भी डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इसके पेट्रोल से लाइनअप पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, CNG लाइनअप पर इस महीने 25,000 रुपए के बेनिफिट्स मिल जाएंगे। ऐसे में इस कार को खरीदने का ये सबसे बढ़िया टाइम हो सकता है। आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि ये ऑफर इसी महीने के लिए वैलिड है। कंपनी पिछले महीने यानी अगस्त में इस कार पर ज्यादा डिस्काउंट दे रही थी। XL6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपए है। इसका मुकाबला किआ कैरेंस, महिंद्रा मराजो के साथ टोयोटा इनोवा से भी होता है।
मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति XL6 में नेक्स्ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। न्यू मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं, जेटा को CNG में भी खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने कार में पहली बार वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है। देश में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, वहीं देश के कुछ ही हिस्सों में थोड़े समय के लिए सर्दी का मौसम आता है, ऐसे में कार खरीदारों के बीच वेंटिलेटेड सीट के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है। जहां तक सेफ्टी की बात है इसमें 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन शामिल हैं।
XL6 में कंपनी मारुति की कई गाड़ियों के अलग-अलग प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। जैसे इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। वहीं एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी दिए हैं। वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुज़ुकी कनेक्ट टेलिमैटिक्स भी इसमें मौजूद हैं।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
फोटो क्रेडिट: SHIFTING-GEARS.com
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।