Hindi Newsऑटो न्यूज़New Kia EV3 comes with 600km of claimed range

रिजनरेटिव टेक्नोलॉजी का कमाल.... सिंगल चार्ज पर 600Km तक दौड़ेगी ये नई इलेक्ट्रिक कार, टॉप स्पीड भी 170Kmph

  • किआ मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में अपनी न्यू EV3 इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी डिटेल शेयर की थी। कोरियाई कार कंपनी की ये फ्लैगशिप EV9 के बाद नई इलेक्ट्रिक SUV है। बेशक, EV6 भी है जिसे हाल ही में फेसलिफ्ट किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 01:43 PM
share Share

किआ मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में अपनी न्यू EV3 इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी डिटेल शेयर की थी। कोरियाई कार कंपनी की ये फ्लैगशिप EV9 के बाद नई इलेक्ट्रिक SUV है। बेशक, EV6 भी है जिसे हाल ही में फेसलिफ्ट किया गया है। किआ इंडिया EV9 लॉन्च करने वाली है, जबकि फेसलिफ्टेड EV6 और EV3 भारतीय बाजार में भी आएंगी। किआ की EV की नई रेंज में EV3 सबसे छोटी है। ऐसे में EV3 इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी पहचान बना सकती है। हालांकि, इसकी कीमत और फीचर्स से पर्दा उठना अभी बाकी है।

सिंगल चार्ज पर 600KM की रेंज
EV3 लॉन्ग रेंज वर्जन के लिए 600 किमी रेंज (WLTP) तक का दावा किया गया है। यह किआ की नई i-Pedal 3.0 रीजनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी को पेश करने वाला पहला मॉडल है, जो ड्राइवर को अपनी पसंद के अनुसार रीजनरेटिव ब्रेकिंग के स्तर को प्रीफ्रेंस करने की अनुमति देता है। इससे वन-पैडल ड्राइविंग आसान हो जाती है। फुली वन-पैडल ड्राइविंग का उपयोग 0 से 3 तक रेट किए गए सभी रीजनरेटिव ब्रेकिंग मोड में किया जा सकता है। इसमें सबसे अधिक लेवल 3 ब्रेकिंग भारी स्टार्ट-स्टॉप ट्रैफिक में ड्राइविंग के लिए आदर्श है, जहां ड्राइवर्स को कार को तेजी से धीमा करने की आवश्यकता हो सकती है।

ये भी पढ़ें:31 अक्टूबर से पहले कर लो टाटा कर्व की बुकिंग, 1 नवंबर से हो जाएगी महंगी

रिजनरेटिव टेक्नोलॉजी से फायदा
लेवल 2 थोड़ा कम ब्रेकिंग देता है, जो घुमावदार सड़क पर एक आदर्श सेटिंग है। इससे ड्राइवर ब्रेक पैडल को छुए बिना कोनों के लिए धीमा हो सकते हैं। किआ का कहना है कि यह अप्रोच प्रत्येक बैटरी चार्ज से अधिक ड्राइविंग रेंज निकाल सकता है। एक लंबी हाईवे यात्रा पर लेवल 1 या यहां तक ​​कि लेवल 0 का उपयोग किया जा सकता है, जो EV3 को एक्सीलेटर से उठाते समय ग्लाइड करने की अनुमति देता है। फिर लेवल 0 पर i-Pedal मोड भी है जो EV3 को कम गति पर लेवल 1 के समान डिक्लरेशन में कैपेबल बनाता है।

ये भी पढ़ें:सेडान की पहचान बनी ये कार, इसके सामने ऑरा, अमेज, वरना, टिगोर का जादू फेल!

170 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड
रिजनरेटिव टेक्नोलॉजी के इस नए रूप के अलावा, EV3 को प्रत्येक चार्ज से अधिक रेंज निकालने के लिए एयरोडायनामिकली रूप से अनुकूलित भी किया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल 58.3kWh बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जबकि EV3 लॉन्ग रेंज वैरिएंट 81.4kWh बैटरी के साथ फिट किया गया है। दोनों मॉडल 150kW/283Nm इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करते हैं, जो 7.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त करने में कैपेबिल है। EV3 की टॉप स्पीड 170 किमी प्रति घंटा तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें