आपके पास वाली डीलरशिप पर पहुंच गई स्विफ्ट CNG, ड्राइव टेस्ट से बनाएं खरीदने का प्लान; माइलेज 32Km से ज्यादा
- मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी स्विफ्ट CNG को लॉन्च किया है। ये कंपनी के CNG पोर्टफोलियो की सबसे लेटेस्ट कार भी है। नई स्विफ्ट CNG तीन वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी स्विफ्ट CNG को लॉन्च किया है। ये कंपनी के CNG पोर्टफोलियो की सबसे लेटेस्ट कार भी है। नई स्विफ्ट CNG तीन वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपए है। अब ये कार कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तब शोरूम पर जाकर इसे देख सकते हैं। साथ ही, इसका ट्रायल भी ले सकते हैं।
मारुति स्विफ्ट CNG को VXi, VXi (O) और ZXi में खरीद सकते हैं। ZXi वैरिएंट में LED लाइट सेटअप, 15-इंच एलॉय व्हील, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला ग्रैंड i10 निओस और टियागो CNG से होगा।
स्विफ्ट CNG में 1.2-लीटर Z-सीरीज थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस स्टेट ऑफ ट्यून में इंजन स्टैंडर्ड मोड में 80bhp का पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG में बदलने पर पावर आउटपुट 69bhp और 102Nm पीक टॉर्क तक कम हो जाता है। फ्यूल इफीसियंसी के मामले में स्विफ्ट CNG 32.85 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देती है।
डिजायर भी लॉन्च करने की तैयारी
कंपनी अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पहली बार इस सेडान का ऑफिशियली टीजर जारी किया है। इस टीजर में कंपनी ने कैप्शन देते हुए लिखा, "सबसे बढ़िया तो बस शुरुआत है"। बता दें कि डिजायर देश की नंबर-1 सेडान है। इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी कारों से होता है। हालांकि, कोई भी मॉडल सेल्स में इसके आसपास नहीं है। नई स्विफ्ट में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, इसमें कंपनी नया इंजन भी देगी। माना जा रहा है कि इसे दीवाली के बाद 4 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।