पैसेंजर को बिठाने कार से बाहर आ जाएगी ये सीट, दिव्यांगों के बनाया डिजाइन; 15 से ज्यादा मेडिकल कंडीशन में यूज
- कई बार हमारे घर-परिवार में ऐसे सदस्य होते हैं, जिन्हें चलने में कोई तकलीफ होती है। वहीं, कई बार पैरों में चोट के चलते हमें भी चलने में परेशानी हो जाती है। ऐसी स्थित में कार के अंदर बैठने में भी प्रॉब्लम आती है।
कई बार हमारे घर-परिवार में ऐसे सदस्य होते हैं, जिन्हें चलने में कोई तकलीफ होती है। वहीं, कई बार पैरों में चोट के चलते हमें भी चलने में परेशानी हो जाती है। ऐसी स्थित में कार के अंदर बैठने में भी प्रॉब्लम आती है। हालांकि, मार्केट में अब ऐसी सीट आ चुकी है जो आपके लिए कार से बाहर आ जाएगा। इस स्टोरी के कवर फोटो में ये सीट आपको नजर भी आ रही होगी। दरअसल, इस सीट को उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो पैरों से हैंडीकैप होते हैं। इन्हें कार के अंदर बिठाने में काफी प्रॉब्लम भी आती है। इन्हीं लोगों के लिए ट्रू (Ture) कंपनी ने ये खास सीट बनाई है।
दिव्यांगों के हिसाब से मैकेनिज्म तैयार
>> ट्रू कंपनी द्वार तैयार इस सीट को टर्नप्लस (TurnPlus) का नाम दिया गया है। ये आसानी से घूमनेवाली सीट होती है। जो कार के बाहर तक आ जाती है। इसका मैकेनिज्म दिव्यांगों को देखकर ही तैयार किया गया है। ताक ऐसे लोग कार के अंदर और बाहर आसान से आ सकें। इसे कई मेडिकल कंडीशन वाले लोगों की कार यात्रा को आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसकी क्वालिटी और डिजाइन ना सिर्फ शानदार बल्कि आसानी से इस्तेमाल होने वाला भी है।
>> इस टर्नप्लस सीट को 15 से ज्यादा मेडिकल कंडीशन में इसेतमाल कर सकते हैं। इसमें मल्टीपल स्केलेरोसिस, रुमेटीइड गठिया, पैर का विच्छेदन, कैलिपर सुधार, पार्किंसन, ऑस्टियोआर्थराइटिस, पक्षाघात, घुटने, रीढ़ की हड्डी और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या शामिल हैं। यह बुढ़ापे और गर्भावस्था के कारण होने वाली चुनौतियों का भी समाधान करता है।
जीरो मोडिफिकेशन और ऑरिजनल सीट फंक्शन
टर्नप्लस के साथ ऑरिजनल सीट इसके ट्रैक और रिक्लाइनिंग मोशन के साथ बरकरार रहती है। पहले सीट को हटाया जाता है, ताकि मैकेनिज्म को तैयार किया जा सके। इसके बाद सीट को वापस रख दिया जाता है। कार की संरचना या मुख्य कार्यप्रणाली में कोई संशोधन नहीं किया गया है। यह मेंटेनेंस फ्री है इसे बिजली या बैटरी की आवश्यकता नहीं है। इसे मैनुअल तौर से ऑपरेट किया जाता है। इसे 90% भारतीय कार मॉडलों में स्थापित किया जा सकता है।
4 घंटे में फिट, 60 हजार का खर्च
टर्नप्लस की इस घूमने वाली सीट को लगाने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। इस सीट के मोडिफिकेशन से कार के इंश्योरेंस या वारंटी पर भी कोई असर नहीं पड़ता है। वहीं, इसे लगाने का खर्च 59,999 रुपए है। ये मैकेनिज्म पूरी तरह से टेस्ट पास है। इसमें 20G फ्रंट और रियर क्रैश, सीट बेल्ट एंकरेज, 20% ओवरलोड, -40 से 60 डिग्री सेल्सियस टेस्ट शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।