Children s Parliament Sworn In at Rafi Ganj School - Promoting Leadership and Participation रफीगंज में बाल संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, युवा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsChildren s Parliament Sworn In at Rafi Ganj School - Promoting Leadership and Participation

रफीगंज में बाल संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, युवा

फोटो- 17 मई एयूआर 7 और मतगणना के बाद किया गया। जिन सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया उनमें प्रधानमंत्री सौरभ कुमार, उप प्रधानमंत्री सोन

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 17 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
रफीगंज में बाल संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, युवा

राजकीय मध्य विद्यालय, रफीगंज के परिसर में बाल संसद के नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल के सदस्यों को निष्ठा और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। यह आयोजन बाल संसद चुनाव और मतगणना के बाद किया गया। जिन सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया उनमें प्रधानमंत्री सौरभ कुमार, उप प्रधानमंत्री सोनम कुमारी, शिक्षा मंत्री दिव्यांशु कुमार, उप शिक्षा मंत्री खुशी कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री संध्या कुमारी, उप स्वास्थ्य मंत्री आशीष कुमार, खेल मंत्री सोनू राज, उप खेल मंत्री खुशी कुमारी, पुस्तकालय मंत्री पप्पू कुमार, उप पुस्तकालय मंत्री स्वीटी कुमारी, बागवानी एवं कृषि मंत्री रोहित कुमार, उप बागवानी एवं कृषि मंत्री कौशल कुमार जल एवं पर्यावरण मंत्री जीतू कुमार उप जल एवं पर्यावरण मंत्री अर्चना कुमारी शामिल हैं।

इन्हें माला, परिणाम कार्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक मो. मस्कुर आलम ने बताया कि बाल संसद का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा, विद्यालय और समुदाय से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी का अवसर देना है। यह पहल बच्चों में नेतृत्व कौशल, निर्णय लेने की क्षमता और जीवन कौशल विकसित करने में सहायक है। बाल संसद के सदस्यों को स्वच्छता, खेलक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बाल सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाते हैं। इस मौके पर शिक्षक श्याम कुमार, रामाशीष प्रसाद, अब्दुल बासित, उपेंद्र कुमार वर्मा, सोमेश्वर पाठक, फिरोज अहमद, विकास कुमार, प्रमिला कुमारी, सविता किरण और फिरदौस आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।