रेकी कर दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नोएडा में सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरोह के सदस्यों की पहचान आगरा, पश्चिम बंगाल और...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को रेकी कर दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोरखा गांव निवासी व्यक्ति ने 29 अप्रैल को अपनी स्पोर्ट्स बाइक चोरी होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पुलिस की टीम शुक्रवार को सेक्टर-122 के पास चेकिंग कर रही थी तभी सर्विस रोड से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक गुजरे।
संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। टीम ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके पास जो बाइक है, उसे उन्होंने बीते माह सोरखा गांव से चुराया था। तीनों बाइक को बेचने जा रहे थे। आरोपियों की पहचान आगरा के डौकी निवासी कृष्णकांत सिंह, पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी सनातन हलदर और हरदोई के अतरौली निवासी सर्वेश कुमार के रूप में हुई। कृष्णकांत की उम्र 22, सनातन की 23 और सर्वेश कुमार की 25 साल है। आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने पूर्व में भी कई वारदात की हैं। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के तीनों दोस्त हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।