Woman Dies After Falling from Roof Husband and In-Laws Accused of Murder संदिग्ध हालात में छत से गिरने पर महिला की मौत, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsWoman Dies After Falling from Roof Husband and In-Laws Accused of Murder

संदिग्ध हालात में छत से गिरने पर महिला की मौत

लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि पति और ससुराल वालों ने उसे छत से धक्का देकर गिराया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 16 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में छत से गिरने पर महिला की मौत

लोनी। लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में गुरुवार रात संदिग्ध हालात में चार मंजिला मकान की छत से गिरी महिला की मौत हो गई। आरोप है कि पति महिला को जीटीबी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया था। परिजनों ने ससुरालियों पर छत से धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। तिलकराम कालोनी में उमेशचंद गुप्ता परिवार समेत चार मंजिला मकान में रहते हैं। उनके पुत्र पंकज गुप्ता का विवाह जिला रामपुर गांव धमोर निवासी अनिल गुप्ता की बहन 45 वर्ष सोनी गुप्ता से करीब 26 वर्ष पूर्व हुआ था। अनिल गुप्ता ने बताया कि बहन की शादी में पिता ने सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था।

शादी के बाद मेडिकल जांच होने पर चिकित्सक ने बहन को बच्चा न होने की बात बताई थी। इस पर ससुराल वाले बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते थे। उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने बहन को घर में रखने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे। आरोप है कि पैसे न देने पर बहन के पति पंकज गुप्ता, ससुर उमेश चंद गुप्ता, सास उर्मिला गुप्ता, देवर राहित, देवरानी स्वाति और दो ननद संगीता व डिंपल बहन के साथ आए दिन मारपीट करते थे। कुछ समय पहले देवर ने बहन के पैर पर गर्म चाय उड़ेल दी थी, जिससे उसका पैर जल गया था। बहन परिजनों की बदनामी से बचाने के लिए अत्याचार सहती रही। जिसे वह अक्सर फोन पर मायके वालों को बताती थी। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार रात को पति, देवर, ससुर ने बहुत बुरी तरीके से मारपीट की और मकान की चौथी मंजिल की छत पर ले जाकर धक्का दे दिया। ऊंचाई से जमीन पर गिरने से बहन की मौत हो गई। पति काफी देर बाद बहन को जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचा और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार का कहना है कि अस्पताल से महिला की मौत की सूचना मिली थी। पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।