बाइक-स्कूटी की टक्कर में एृक की मौत, दो घायल
गुरुवार रात एक बाइक और स्कूटी के बीच टक्कर में 23 वर्षीय युवक शिवा की मौत हो गई। अन्य दो घायल, आकाश और विजय, को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद शिवा को अस्पताल लाया गया, लेकिन...

सितारगंज, संवाददाता। गुरुवार देर रात बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। गुरुवार देर रात पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मलपुरी के पास बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार 23 वर्षीय शिवा पुत्र बृजेश निवासी ग्राम भिखारीपुर, सुनगढ़ी पीलीभीत हाल निवासी उकरौली सितारगंज, आकाश पुत्र बबलू निवासी ग्राम रतनफार्म, शक्तिफार्म और स्कूटी सवार विजय पुत्र धर्मपाल निवासी सहगवा नगरिया, जहानाबाद पीलीभीत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रास्ते में शिवा की मौत हो गई। परिजन वापस शिवा को उप जिला चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।