Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Ertiga Best Selling 7 Seater in 2024 Dominate Mahindra Scorpio

स्कॉर्पियो का सपना तोड़ ये 7-सीटर कार बनी 2024 में नंबर-1, कीमत सिर्फ ₹8.69 और माइलेज 26Km

  • साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट ने सभी को चौंकाया है। एक तरफ जहां मारुति सुजुकी का 40 साल का दबदबा खत्म हुआ। तो दूसरी तरफ, हैचबैक सेगमेंट पर SUVs का दबदबा भी देखने को मिला है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट ने सभी को चौंकाया है। एक तरफ जहां मारुति सुजुकी का 40 साल का दबदबा खत्म हुआ। तो दूसरी तरफ, हैचबैक सेगमेंट पर SUVs का दबदबा भी देखने को मिला है। पहली बार इस लिस्ट में पांच SUV, तीन हैचबैक, एक MPV और एक सेडान शामिल रही। खास बात ये है कि इस लिस्ट में दो 4-सीटर मॉडल भी शामिल हैं। इसमें मारुति की अर्टिगा ने अपनी सेल्स डेटा से सभी को चौंकाया है। अर्टिगा टॉप सेलिंग 7-सीटर होने के साथ इस लिस्ट में भी नंबर-3 पोजीशन पर है। इससे पता चलता है कि बीते साल अर्टिगा की डिमांड कितनी हाई रही है। चलिए एक बार सेल्स चार्ज पर नजर डालते हैं।

टॉप-10 कार सेल्स 2024
रैंकमॉडलयूनिटसीटर
1टाटा पंच2,02,0315-सीटर
2मारुति सुजुकी वैगनआर1,90,8555-सीटर
3मारुति सुजुकी अर्टिगा1,90,0917-सीटर
4मारुति सुजुकी ब्रेजा1,88,1605-सीटर
5हुंडई क्रेटा1,86,9195-सीटर
6मारुति सुजुकी स्विफ्ट1,72,8085-सीटर
7मारुति सुजुकी बलेनो1,72,0945-सीटर
8मारुति सुजुकी डिजायर1,67,9885-सीटर
9महिंद्रा स्कॉर्पियो1,66,3647-सीटर
10टाटा नेक्सन1,61,6115-सीटर

अब अगर सिर्फ 7-सीटर कारों की डिमांड की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा की साल 2024 में 1,90,091 यूनिट बिकी थीं। जबकि, महिंद्रा स्कॉर्पियो की इस दौरान 1,66,364 यूनिट बिकीं। यानी दोनों के बीच 23,727 यूनिट का अंतर रहा। अर्टिगा की डिमांड में खास बात ये भी रही कि लोगों ने इसे ब्रेजा, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल से ज्यादा पंसद किया।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर पर आया 2025 का पहला डिस्काउंट, इतने रुपए की छूट

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

ये भी पढ़ें:टाटा कर्व EV को फुल चार्ज करके दौड़ाया तो खुल गई 585Km रेंज के दावे की पोल!

अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है। वहीं, इसे पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला मारुति XL6, किआ कैरेंस, महिंद्रा मराजो, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा, रेनो ट्राइबर जैसे मॉडल से होता है। इतना ही नहीं, 7-सीटर में ये महिंद्रा की स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसे मॉडल को भी कड़ी चुनौती देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें