Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki WagonR Discounts January 2025

सबसे ज्यादा बिकने वाली वैगनआर पर आया 2025 का पहला डिस्काउंट, कंपनी इतने रुपए की छूट दे रही

  • आप जनवरी 2025 में वैगनआर खरीदते हैं तब आपको 62,100 तक तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी इसके मॉडल ईयर 24 और मॉडल ईयर 25 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक ही मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on

मारुति के लिए वैगनआर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इसके सामने कंपनी के दूसरी सभी पॉपुलर मॉडल जैसे स्विफ्ट, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, ब्रेजा सभी पीछे रहे। ऐसे में कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर हैचबैक की सेल्स बढ़ाने के लिए इस महीने इस पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। आप जनवरी 2025 में वैगनआर खरीदते हैं तब आपको 62,100 तक तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी इसके मॉडल ईयर 24 और मॉडल ईयर 25 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक ही मिलेगा। कंपनी इस महीने कारों की कीमतों में भी इजाफा करने वाली है। चलिए वैगनआर पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

मारुति वैगनआर जनवरी 2025 ऑफर्स
ऑफरMY24MY25
कैश डिस्काउंट₹35,000 तक₹20,000 तक
स्क्रैपेज बोनस₹25,000 तक₹25,000 तक
कॉर्पोरेट डिस्काउंट₹2,100 तक₹2,100 तक
टोटल बेनिफिट्स₹62,100 तक₹47,100 तक

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.61 - 9.88 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6

₹ 11.61 - 14.77 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis

₹ 5.49 - 8.2 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza

₹ 8.34 - 14.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:भारत मोबिलिटी में M9 की एंट्री हुई कन्फर्म, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:टाटा कर्व EV को फुल चार्ज करके दौड़ाया तो खुल गई 585Km रेंज के दावे की पोल!

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें