Hindi Newsऑटो न्यूज़citroen aircross plorer launched know the details of price and features

सिट्रोएन एयरक्रॉस का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, मिलेंगे कई एडिशनल फीचर्स; जानिए कीमत

दिग्गज फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी पॉपुलर एसयूवी एयरक्रॉस का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का स्पेशल एडिशन सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर (Citroen Aircross Xplorer) है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 03:30 PM
share Share
Follow Us on

दिग्गज फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने अपनी पॉपुलर एसयूवी एयरक्रॉस का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी का स्पेशल एडिशन सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर (Citroen Aircross Xplorer) है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी लेटेस्ट लॉन्च हुई सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर में 2 एसेसरीज पैक ऑफर करती है। बता दें कि स्टैंडर्ड एसेसरीज पैक की कीमत इसके बेस वेरिएंट से 24,000 रुपये अधिक जबकि ऑप्शनल पैक की कीमत 51,700 रुपये अधिक है। आइए जानते हैं सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:बस कुछ दिनों का रह गया इंतजार, नए अवतार में एंट्री करने वाली है मारुति डिजायर

इतनी है स्टैंडर्ड पैक कार की कीमत

बता दें कि सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर के स्टैंडर्ड पैक चुनने वाले खरीदारों को बोनट पर नकली एयर वेंट, पीछे के दरवाजों पर काखी रंग के इन्सर्ट और डेकल्स मिलेंगे। इसके अलावा, स्टैंडर्ड पैक के साथ एयरक्रॉस एक्सप्लोरर के इंटीरियर में डैशकैम, फुटवेल के लिए एम्बिएंट लाइटिंग और इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स हैं। बता दें कि स्टैंडर्ड पैक के साथ सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर की एक्स-शोरूम कीमत 10.23 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये के बीच जाती है।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री को तैयार टाटा की 3 धांसू इलेक्ट्रिक कार

कुछ ऐसा है पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर ऑप्शनल पैक की बात करें तो इसमें लेफ्ट साइड पैसेंजर के लिए रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। बता दें कि ऑप्शनल पैक के साथ एयरक्रॉस एक्सप्लोरर की एक्स-शोरूम कीमत 10.51 लाख रुपये से लेकर 15.06 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि सिट्रोएन एयरक्रॉस एक 5-सीटर एसयूवी है जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें