बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री को तैयार टाटा की 3 धांसू इलेक्ट्रिक कार; 600 km तक मिलेगा रेंज!
टाटा हैरियर EV में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। इस सेगमेंट में अपनी डिमांड को और मजबूत करने टाटा मोटर्स जल्द 3 धांसू मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर EV, टाटा सफारी EV और टाटा सिएरा EV होगी। आइए जानते हैं टाटा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।
Tata Harrier EV
टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा हैरियर EV में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। जबकि सेफ्टी के लिए कार में 360-डिग्री सराउंडेड कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा हैरियर EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 600 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।
Tata Safari EV
अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। अगर फीचर्स की बात करें तो टाटा सफारी EV में ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, सेफ्टी के लिए 7-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS टेक्नोलॉजी मौजूद रहेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा सफारी EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।
Tata Sierra EV
टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक कार सिएरा EV को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा सिएरा EV अगले साल यानी 2025 के अंत तक भारतीय मार्केट में एंट्री करेगी। टाटा सिएरा EV में 60kWh से 80kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।