Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire facelift possible features before launch on november 11

बस कुछ दिनों का रह गया इंतजार, नए अवतार में एंट्री करने वाली है मारुति डिजायर; जानिए पूरी डिटेल्स

मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट के केबिन में ग्राहकों को फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और अपग्रेडेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच सेडान कारों की डिमांड हमेशा से रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Dzire Facelift) आगामी 11, नवंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, अपडेटेड डिजायर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके अलावा, कार में सेगमेंट का पहला सनरूफ भी मिलने जा रहा है। आइए जानते हैं अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर के संभावित फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री को तैयार टाटा की 3 धांसू इलेक्ट्रिक कार

कुछ ऐसी होगी कार की डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड डिजायर में कार के सामने की तरफ एक स्प्लिट ग्रिल दिखाई देता है जिसके बीच में सुजुकी का लोगो है। वहीं, हेडलैंप नई स्विफ्ट से मिलती-जुलती है। इसके अलावा, इस 5-सीटर कार में ब्लैक फिनिश के साथ बिल्कुल नया डुअल-स्पोक अलॉय-व्हील भी दिया जाएगा। वहीं, कार में पीछे की तरफ नए डिजाइन वाले एलईडी टेललैंप और न्यू डिजाइन बंपर के साथ कई बदलाव किए गए हैं। बता दें कि हाल में ही अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर की कई फोटो ऑनलाइन लीक हो गई है जिससे अपकमिंग कार की डिजाइन का काफी खुलासा हो चुका है।

ये भी पढ़ें:मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से कल खत्म होगा सस्पेंस, कर लो खरीदने की तैयारी!

दमदार इंजन से लैस होगी कार

कार के केबिन में ग्राहकों को वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और अपग्रेडेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 360-डिग्री कैमरा के साथ मल्टी एयरबैग भी मिलेंगे। दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर कार में नया Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 80bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। ग्राहकों को कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें