मारुति की इस 7-सीटर पर पहली बार आया कैश डिस्काउंट, दशहरा तक 30 हजार की छूट; एक्सचेंज से भी हजारों का फायदा
- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने पहली बार अपनी सबसे महंगी और लग्जरी MPV इनविक्टो पर डिस्काउंट लेकर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के कुछ डीलर्स इस कार पर इस महीने 30 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने पहली बार अपनी सबसे महंगी और लग्जरी MPV इनविक्टो पर डिस्काउंट लेकर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के कुछ डीलर्स इस कार पर इस महीने 30 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं। साथ ही कंपनी 25,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। हालांकि, ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस का फायदा पुरानी अर्टिगा, XL6 या टूर M पर ही मिलेगा। बता दें कि ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा 12 अक्टूबर यानी दशहरा तक मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख से 28.92 लाख रुपए तक है।
मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलेगा। ये E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल में इसक माइलेज 23.24Km तक है। बता दें कि टोयोटा इनोवा की तरह ये भी 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है।
इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरा हुआ हेक्सागनल ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स उपलब्ध हैं। केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ पावर्ड ओटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इसकी लंबाई 4755mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1795mm है। इसमें 8 तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।