Gorakhpur Municipal Corporation Invests 13 01 Crores for Green City Infrastructure Ahead of Monsoon जलभराव के विरुद्ध: मानसून से पहले ग्रीन सिटी को 13.01 करोड़ की सौगात देने की तैयारी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Municipal Corporation Invests 13 01 Crores for Green City Infrastructure Ahead of Monsoon

जलभराव के विरुद्ध: मानसून से पहले ग्रीन सिटी को 13.01 करोड़ की सौगात देने की तैयारी

Gorakhpur News - गोरखपुर नगर निगम ने मानसून से पहले ग्रीन सिटी क्षेत्र की कॉलोनियों का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए 13.01 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वार्ड 42 में 6927 मीटर लंबाई की 06 प्रमुख सड़कों पर सीसी रोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 18 May 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
जलभराव के विरुद्ध: मानसून से पहले ग्रीन सिटी को 13.01 करोड़ की सौगात देने की तैयारी

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। मानसून सीजन से पूर्व ग्रीन सिटी क्षेत्र की कॉलोनियों का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। वार्ड संख्या 42 महाराणा प्रताप नगर में करीब 13.01 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन सिटी एरिया की 06 प्रमुख सड़कों पर सीसी रोड और आरसीसी नाली का निर्माण कराया जाएगा। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 6927 मीटर लंबाई में होने वाले इन कार्यो के प्रस्ताव को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की स्वीकृति उपरांत नियोजन विभाग के संयुक्त सचिव को स्वीकृति एवं धनराशि उपलब्ध कराने के लिए भेजा गया है। महाराणा प्रताप नगर में ग्रीन सिटी में 554 मीटर लम्बाई सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण के लिए 52.48 लाख रुपये से रमेंद्र कुमार के मकान से जगत गुप्ता, योगेन्द्र त्रिपाठी और विभिन्न सड़कें प्रस्तावित हैं।

इसी कड़ी में ग्रीन सिटी मे ही 1350 मीटर लम्बाई में 327.31 लाख रुपये से गमीन के मकान से मोतीलाल सोनकर, सलीम व इकबाल के मकान होते हुए किराना स्टोर तक आरसीसी नाली एवं सीसी सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा शांतिवरम लान से सेंट जोसेफ गेट होते हुए अताऊ के मकान तक 1943 मीटर लम्बाई में 282.92 लाख रुपये से आरसीसी नाली और सीसी सड़क का निर्माण का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त ग्रीन सिटी फेज वन में पश्चिम गेट से कुलदीप सिंह, हरी निवास होते हुए ट्रान्सफार्मर तक 1325 मीटर लम्बाई में सीसी सड़क निर्माण के लिए 0213.25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना है। इसके अलावा स्वतंत्रता तिराहा डस्ट केयर से पोखरे तक और आस-पास की 400 मीटर लम्बी आरसीसी नाली और सीसी सड़क निर्माण के लिए 0108.10 लाख रुपये का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त 1355 मीटर लम्बाई में 0317.22 लाख रुपये की लागत से ग्रीन सिटी फेज 02 में राहुल निषाद के मकान होते हुए स्टेपिंग स्कूल के आस-पास सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली का निर्माण किया जाएगा। कुल 6927 मीटर लम्बाई में 06 आरसीसी नालिया और सीसी सड़कें बनाने का प्रस्ताव है। मुख्य अभियंता नगर निगम संजय चौहान ने कहा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की पहल की जिलाधिकारी की स्वीकृति के साथ ग्रीन सिटी में जलनिकासी एवं सड़कों की समस्या का समाधान के लिए 13.01 करोड़ रुपये का आगणन तैयार कर शासन में भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही धनराशि स्वीकृत हो जाएगी। बारिश का सीजन शुरू होने के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।