ओलंपिक विजेता मनु भाकर को मिली टाटा की ये धांसू इलेक्ट्रिक SUV, रेंज 585km; लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग समेत कई फीचर से लोड
ओलंपिक विजेता मनु भाकर को हाल ही में टाटा की एक धांसू इलेक्ट्रिक SUV मिली है। इसकी रेंज 585km है। ये SUV लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग समेत कई फीचर से लोड है।
भारतीय शूटर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर अब टाटा कर्व ईवी कूपे एसयूवी की मालिक बन गई हैं। 2024 पेरिस समर ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट को अपनी न्यू ई-कार लेते हुए देखा गया है। यह टाटा द्वारा अपने न्यू ईवी को ओलंपिक विजेताओं को देने का दूसरा उदाहरण है। पहली कर्व ईवी हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेष को दी गई था, जिन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने मनु भाकर को कर्व ईवी सौंपी है। इस इलेक्ट्रिक कार को 9 सितंबर को डिलीवर की गई है, जिसे विश्व ईवी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। टाटा ने एथलीट को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लेते हुए ब्लैक-आउट व्हील्स के साथ प्योर ग्रे में तैयार की गई इमेज शेयर की। केबिन को डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में समाप्त किया गया है, जो एक अच्छा कंट्रॉस्ट लाता है।
टाटा कर्व ईवी का स्पेसिफिकेशन
कर्व ईवी (Curvv EV) ऑटोमेकर के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। एसयूवी में दो बैटरी पैक 45 kWh और 55kWh का ऑप्शन है। यह एक बार चार्ज करने पर 502 किमी. की रेंज ऑफर करती है, जबकि 55kWh वाले वैरिएंट की रेंज 585 किमी. है।
टाटा कर्व ईवी का फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कर्व ईवी लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ईएसपी, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग और पैदल चलने वालों को अलर्ट करने के लिए अकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) जैसे फीचर्स के साथ आती है। अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) और व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग, एंट्री एंबियंट लाइटिंग, 9-स्पीकर का साउंड सिस्टम, 10.2-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल और आर्केड के साथ 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
टाटा कर्व ईवी की कीमतें
टाटा कर्व ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21. 99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी प्राइस) तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।