Fraudulent Appointment Clerk Vijay Kumar Suspended for Faking Documents to Secure Teaching Position for Son फर्जीवाड़ा कर बेटे को शिक्षक बनाने का आरोपी लिपिक निलम्बित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFraudulent Appointment Clerk Vijay Kumar Suspended for Faking Documents to Secure Teaching Position for Son

फर्जीवाड़ा कर बेटे को शिक्षक बनाने का आरोपी लिपिक निलम्बित

Basti News - बस्ती के लिपिक विजय कुमार को अपने पुत्र को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में निलंबित किया गया है। बीएसए अनूप कुमार ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 18 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
फर्जीवाड़ा कर बेटे को शिक्षक बनाने का आरोपी लिपिक निलम्बित

बस्ती, निज संवाददाता। फर्जीवाड़ा कर अपने पुत्र को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दिलाने के आरोपी लिपिक को बीएसए अनूप कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि बस्ती जनपद के बीआरसी रुधौली से अटैच लिपिक विजय कुमार ने संतकबीरनगर में तैनाती के दौरान गड़बड़ी की थी। बीएसए स्तर से प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। इस प्रकरण में तत्कालीन बीएसए संतकबीरनगर व संबंधित बीईओ के खिलाफ शासन स्तर से जांच व कार्रवाई प्रचलित है। संतकबीरनगर से करीब तीन वर्ष पूर्व आरोपी लिपिक विजय कुमार स्थानांरित होकर बीएसए बस्ती आए।

उनको निलंबित करते हुए बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि बीएसए संतकबीरनगर ने छह मई 2024 को लिपिक विजय कुमार के बारे में रिपोर्ट दिया था। रिपोर्ट में आरोप है कि अपने बेटे मंजुल कुमार के चयन/ नियुक्ति के समय विजय कुमार तत्कालीन नैत्यिक लिपिक पटल पर संतकबीरनगर में तैनात थे। उनके स्तर से पंडित दीनदयाल जूनियन हाईस्कूल भिटिया में चयन संबंधी समस्त कार्रवाई की गई। पद विज्ञापन, विभागीय पर्यवेक्षक की नियुक्ति, प्रबंध समिति के चयन कार्रवाई के बाद सहायक अध्यापक के पद पर अनुमोदन कार्य व वेतन आदि के भुगतान का कार्य किया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि विजय कुमार ने अपने पुत्र को अनुचित लाभ देने के लिए विभाग एवं उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए फर्जी व कूटरचित अभिलेखों के आधार पर मंजुल कुमार की अनियमित नियुक्ति कराई। यह संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए वह पूर्ण रूप से दोषी है। बीएसए ने आरोपी लिपिक विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलम्बित करते हुए ब्लॉक संसाधन केन्द्र विक्रमजोत से सम्बद्ध किया। प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी गौर, बस्ती सदर और विक्रमजोत को शामिल किया गया है। बताते चलें कि आरोपी विजय कुमार पर पूर्व डीएम के फर्जी हस्ताक्षर का भी मामला दर्ज हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।