निसान फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, 4 को लॉन्चिंग और 5 अक्टूबर से होगी डिलीवरी; जानिए क्या कुछ बदल गया
2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (2024 Nissan Magnite Facelift) की बुकिंग आज यानी 29 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। 5 अक्टूबर से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में जो अपडेट्स किए जाएंगे, वे अंततः रेनो काइगर फेसलिफ्ट में भी देखने को मिल सकते हैं।
2020 में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट अपनी कम कीमत और भरपूर फीचर्स के लिए मार्केट में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। ये सब-4-मीटर एसयूवी लॉन्च के बाद से लगातार बिक्री हासिल कर रही है। निसान अब फेसलिफ्टेड मैग्नाइट लॉन्च करने के लिए तैयार हो रही है, जिसके लिए कंपनी ने आज यानी कि 29 सितंबर 2024 से बुकिंग खोल दी है। कंपनी 4 अक्टूबर को लॉन्च करने के बाद 5 अक्टूबर से फेसलिफ्टेड मैग्नाइट की डिलीवरी शुरू करेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट बुकिंग ओपन
2024 मैग्नाइट फेसलिफ्ट को एक नया फ्रेश लुक मिलेगा। इसकी अधिकांश बॉडी पैनल पहले की तरह ही है। लेकिन, इसके फ्रंट और रियर लाइटिंग एलीमेंट में अपडेट की उम्मीद है। टीजर से यह भी पता चलता है कि डिलीवरी 5 अक्टूबर से शुरू होगी।
इसमें एक नया ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर मिलना संभव है। साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसी ही रहेगी। हालांकि, एसयूवी को नए सेट के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। पीछे की तरफ मैग्नाइट फेसलिफ्ट में रिफ्रेश किए गए टेल लैंप, टेलगेट और बंपर मिलने की उम्मीद है। कुछ नए कलर ऑप्शन भी पैकेज का हिस्सा हो सकते हैं।
इंटीरियर की बात करें तो मैग्नाइट फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड के लिए एक नया कलर थीम मिल सकता है। इसमें सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिल सकता है। यह टॉप-स्पेक वैरिएंट्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है। अपडेटेड यूआई और रिफ्रेश किए गए डिजिटल क्लस्टर के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। टॉप-स्पेक वैरिएंट्स के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स की पेशकश की जा सकती है।
फॉरवर्ड फीचर्स
किफायती कीमत होने के बावजूद मैग्नाइट कई गजब फीचर्स से लैस है। इसके प्रमुख हाइलाइट्स में एक एडवांस PM 2.5 फिल्टर, एंटीग्रेटेड स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और मीटर कंट्रोल, रियर AC वेंट और हाई एडजेस्टेबल सीट्स शामिल हैं।
मैग्नाइट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और पुडल लैंप हैं। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है। निसान कनेक्ट ऐप के साथ यूजर्स 50 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स हैं।
सेफ्टी के लिए भी कई लोग मैग्नाइट को पसंद करते हैं। जी हां, क्योंकि इसने 2022 में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार अडल्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। मैग्नाइट में शानदार सेफ्टी किट मिलती है। इस कार के खास फीचर्स में डायनमिक कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा प्रोजेक्शन गाइड के साथ चारों ओर से देखने वाला मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है। हालांकि, नए फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
मैग्नाइट पावरट्रेन विकल्प
मैग्नाइट फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन है, जो 72ps की अधिकतम पावर और 96nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5MT और 5AMT शामिल हैं। दूसरा विकल्प 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर है, जो 100PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसका टॉर्क आउटपुट 5AMT के साथ 160NM और CVT गियरबॉक्स के साथ 152NM का है। निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट फेस्टिव सीजन के आसपास डेब्यू कर सकता है।
फेसलिफ्ट मॉडल के साथ निसान मैग्नाइट रेनो काइगर, हुंडई एक्सटर, टाटा पंच जैसी कारों को टक्कर देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।