Hindi Newsधर्म न्यूज़Shardiya Navratri ashtami navami pujan kanya pujan and Dussehra date

Shardiya Navratri: अष्टमी-नवमी पर थोड़ा मतभेद, दशहरा कल मनेगा

दिल्ली के मंदिर अलग-अलग तारीख में नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि का पूजन कर रहे हैं। कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत बताते हैं कि अष्टमी-नवमी पर थोड़ा मतभेद है, दशहरा शनिवार को मनाया जाएगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।Fri, 11 Oct 2024 06:18 AM
share Share

दिल्ली के मंदिर अलग-अलग तारीख में नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि का पूजन कर रहे हैं। कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत बताते हैं कि अष्टमी-नवमी पर थोड़ा मतभेद है, दशहरा शनिवार को मनाया जाएगा।

सुरेंद्रनाथ ने बताया कि अष्टमी तिथि शुक्रवार दोपहर 1206 बजे समाप्त हो जाएगी। उसके बाद नवमी तिथि लगेगी। नवमी अगले दिन शनिवार सुबह 1058 बजे तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि लगेगी। इसलिए अष्टमी पूजन शुक्रवार को होगा, जबकि नवमी और दशमी पूजन शनिवार को किया जाएगा।

सूर्योदय के अनुसार होती है तिथि झंडेवालान देवी मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग के प्रमुख नंद किशोर सेठी बताते हैं कि अष्टमी का पूजन शुक्रवार को किया जा रहा है। नवमी शनिवार को मनाएंगे, क्योंकि सूर्योदय के समय में जो तिथि होती है वह तिथि मान्य होती है। इसलिए शनिवार को नवमी पूजन करेंगे। गुरुवार को भी लोगों ने अष्टमी पूजन किया है, लेकिन वह तिथि के अनुसार नहीं है।

अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कृष्णदत्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 1030 बजे तक अष्टमी पूजन होगा। उसके बाद नवमी शुरू हो जाएगी। इस बार अष्टमी और नवमी पूजन एक दिन में ही किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें