sakat chauth moon rise time: आज सकट चौथ पर यूपी के इन शहरों में कब निकलेगा चांद
moonrise time Uttar Pradesh Kanpur Lucknow prayagraj: कट पूजन में तिल व गुड़ का विशेष महत्व है। तिल को भूनकर गुड़ के साथ कूट कर कहीं तिलकुट का पहाड़ तो कहीं तिलकुट का बकरा बनाया जाता है।
संतानों की लम्बी आयु व सुखी, निरोगी जीवन के लिए माताएं शुक्रवार को सकट चौथ का व्रत रखेंगी। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर संकट हरण गणपति जी का पूजन करती हैं। सकट चौथ पर इस बार सौभाग्य योग, मघा नक्षत्र योग बन रहा है जो बहुत शुभ माना जा रहा है। इस व्रत को तिलकुटा चौथ, तिल चौथ, माघ चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी के नामों से भी जाना जाता है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल बताते हैं कि सकट पूजन में तिल व गुड़ का विशेष महत्व है। तिल को भूनकर गुड़ के साथ कूट कर कहीं तिलकुट का पहाड़ तो कहीं तिलकुट का बकरा बनाया जाता है। उसकी पूजा होती है, घर का कोई बच्चा उसे काटता है। कथा सुनायी जाती है, जिसके बाद प्रसाद सभी लोगों में बांटा जाता है।
कैसे देते हैं चंद्रमा को अर्घ्य और यूपी के इन शहरों में कब निकलेगा चांद
चतुर्थी तिथि 17 जनवरी को सुबह 406 से शुरू होगी और 18 जनवरी को सुबह 530 बजे तक रहेगी। उदया तिथि 17 को मिल रही है। चन्द्रमा को अर्घ्य दिया जाता है चन्द्रोदय के समय तिल, गुड़ आदि का अर्घ्य चन्द्रमा को दिया जाता है। इसके बाद व्रती जल ग्रहण करती हैं। शुक्रवार को लखनऊ में चंद्रमा उदय रात 8.55 बजे होगा। जानें इन शहरों में चांद निकलने का समय
लखनऊ-20:55
कानपुर -20:57
प्रयागराज-20:52
मेरठ-21:06
गाजियाबाद-21:08
संतान के जीवन में विघ्न बाधाओं को दूर करता है व्रत ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि यह व्रत संतान के जीवन में विघ्न बाधाओं को दूर करता है। संकटों और दुखों को दूर करने वाला है। माघ की कृष्ण चतुर्थी को मनाते हैं यह पर्व माघ के कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।