छाछा पॉलीटेक्निक में सेमेस्टर परीक्षाएं हुईं प्रारंभ
Mainpuri News - भोगांव। पॉलिटेक्निक विद्यालय छाछा में सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभ हो गई है। प्रातः काल परीक्षा में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।

पॉलिटेक्निक विद्यालय छाछा में सेमेस्टर परीक्षा प्रारंभ हो गई है। प्रातः काल परीक्षा में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि द्वितीय पारी में पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्र पर छाछा एवं किशनी के लगभग 800 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे है। पहले दिन परीक्षार्थियों को पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही कक्षों में प्रवेश दिया गया। प्रथम पाली में मैकेनिकल तृतीय वर्ष व सीएनसी की परीक्षा के साथ सिविल तृतीय वर्ष तथा रिपेयर एंड मेंटिनेंस ऑफ बिल्डिंग्स के 103 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। द्वितीय पाली में मैकेनिकल प्रथम वर्ष के 173 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था जिसमें पांच अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा विभागाध्यक्ष सुनील यादव के निर्देशन में चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।