Sakat Chauth 2025: जनवरी में सकट चौथ कब है? जानें डेट, पूजन मुहूर्त व चंद्रोदय टाइमिंग
- Sakat chauth 2025 mein kab hai date and time: सकट चौथ का व्रत भगवान श्रीगणेश व माता सकट को समर्पित है। जानें जनवरी में सकट चौथ कब है-
Sakat chauth 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतु्र्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। यह व्रत सकट माता को समर्पित है। इस दिन माताएं अपने संतान की अच्छे स्वास्थ्य व खुशहाली की कामना से व्रत रखती हैं। सकट चौथ पर भगवान गणेश की पूजा का भी विधान है। मान्यता है कि इस दिन श्रीगणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है। सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, माघी चौथ या व्रकतुण्ड चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।
जनवरी 2025 में सकट चौथ कब है- चतुर्थी तिथि 17 जनवरी 2025 को सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर प्रारंभ होगी और 18 जनवरी 2025 को सुबह 05 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी। सकट चतुर्थी का व्रत 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा।
सकट चौथ पूजन मुहूर्त-
लाभ - उन्नति: 08:34 ए एम से 09:53 ए एम
अमृत - सर्वोत्तम: 09:53 ए एम से 11:12 ए एम
शुभ - उत्तम: 12:31 पी एम से 01:51 पी एम
सकट चौथ चंद्रोदय टाइमिंग- सकट चौथ के दिन चन्द्रमा को जल अर्घ्य देने और पूजा करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होचा है और जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। सकट चौथ के दिन चंद्रमा निकलने का समय रात 09 बजकर 09 मिनट है।
चंद्रमा को अर्घ्य देने का लाभ- सकट चौथ के दिन शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देना अत्यंत फलदायी माना गया है। चंद्रमा को अर्घ्य देने से सेहत अच्छी रहती है। नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।