बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आया युवक, मौत
Siddhart-nagar News - बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आया युवक, मौत वक : युवक की मौत से परिवार में कोहराम, लोगों में बिजली विभाग व पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी

सिद्धार्थनगर, हिटी। शहर के सुभाष नगर वार्ड निवासी एक किशोर की रविवार की रात बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में जहां मातम छाया हुआ है वहीं लोगों में बिजली विभाग व पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी है। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सुभाष नगर वार्ड निवासी शाकिर अली (16) पुत्र आबिद अली रविवार की रात बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान बाल बिजली के पोल के करीब चली गई। उसे उठाने के वह गया तो उतरे रहे करंट की चपेट में आ गया। उसे परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर चले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर युवक के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। वार्ड के लोगों में नाराजगी भी होने लगी। वह लोग दुर्घटना के लिए बिजली विभाग के साथ नगर पालिका प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि पोल में करंट अचानक नहीं उतरा है। काफी दिनों से करंट उतर रहा था इसकी शिकायत कर ठीक कराने को कहा गया था लेकिन जिम्मेदारों ने नहीं सुनी जिसका नतीजा रहा कि युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की भी लोगों ने मांग की है। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। सिद्धार्थनगर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।