अंकराशि: मूलांक 1-9 वालों के लिए कैसा रहेगा 9 मार्च का दिन? बर्थडेट से जानें राशिफल
- Kal Ka Ank Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Kal Ka Ank Rashifal 9 March 2025, अंकराशि: जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने की 7, 16 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा। जानें, मूलांक 1-9 वालों के लिए कैसा रहेगा 9 मार्च का दिन? जन्मतिथि से जानें राशिफल-
मूलांक-1: आज आप अपने आसपास के लोगों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। ऑफिस में अपने लक्ष्यों और प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए फोकस और कमिटमेंट की जरूरत होगी। आपको अच्छी नींद लेने में दिक्कत होगी।
मूलांक-2: व्यापार करने वालों को आज के दिन कुछ नुकसान या लेन-देन में देरी का सामना करना पड़ सकता है। खर्चों का ध्यान रखें क्योंकि आज सामान्य से अधिक खर्च करना पड़ सकता है।
मूलांक-3: पर्सनल लाइफ में अपने जीवनसाथी या पार्टनर को बेहतर ढंग से समझने के लिए शांत होकर आज बातचीत करना जरूरी है, वरना स्ट्रेस बढ़ सकता है। आपके दिमाग में लगातार चलने वाले विचार आपकी नींद को प्रभावित कर सकते हैं।
मूलांक-4: आज पैसों को लेकर थोड़ा स्ट्रेस महसूस कर सकते हैं। आपका मन पैसों के मामलों में लगा रहेगा। अपने पार्टनर के साथ वाद-विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है।
मूलांक-5: विरासत या पैतृक संपत्ति को लेकर भी बात हो सकती है। ऑफिस में आप प्रमोशन या वेतन वृद्धि पर बात कर सकते हैं। आपका कामकाजी जीवन बिना किसी बड़ी चुनौती के बिना चलता रहेगा।
मूलांक-6: आज आपके बॉस और सिनीयर्स के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। पारिवारिक जीवन में ससुराल पक्ष से भी आपके रिलेशन बेहतर होंगे। आप उनसे मिल सकते हैं या साथ में किसी छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं।
मूलांक-7: आज सिंगललोगों को अपने जीवन में बड़े बदलाव का अनुभव नहीं होगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ बिना किसी विवाद के बातचीत कर पाएंगे। ऑफिस में सिनीयर्स आपके प्रोजेक्ट और काम में आपका सपोर्ट करेंगे।
मूलांक-8: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में आपको खुशियों का अनुभव होगा। आप घर पर अपने जीवनसाथी के साथ बेहतरीन पलों का आनंद लेंगे।
मूलांक-9: अगर घर पर या परिवार के किसी सदस्य के बीच कोई तनाव है, तो आज इसे सॉल्व करने का समय होगा, क्योंकि आपकी डीसीजन लेने की क्षमता काम आएगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपको बोनस या वेतन वृद्धि भी मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।