Happy Makar Sankranti 2025 Wishes: मकर संक्रांति के 15 खास मैसेज, अपनों को ऐसे कहें हैप्पी मकर संक्रांति
- मकर संक्रांति के मौके सभी अपने-अपनों के बधाई देते हैं। इस मौके पर आप भी कोट्स, भक्ति से भरे संदेश भेजकर अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दें...
Happy Makar Sankranti : सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का महापर्व मकर संक्रांति यानी खिचड़ी मंगलवार को मनायी जाएगी। लोग पुण्यकाल में सुबह से ही पवित्र नदियों और अपने घरों पर स्नान, सूर्य उपासना, जप, अनुष्ठान, दान दक्षिणा करेंगे। मकर संक्रांति के साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। महाकुंभ का शुभारंभ होने से इस बार सनातनियों में मकर संक्रांति पर्व की महत्त्वता बढ़ गई है। मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। मकर राशि के सूर्य होने पर तिल खाना शुभ होता है। मकर संक्रांति पर स्नान व दान का भी विशेष महत्व होता है। इस दिन गंगा स्नान को काफी शुभ माना गया। इस मौके सभी अपने-अपनों के बधाई देते हैं। इस मौके पर आप भी कोट्स, भक्ति से भरे संदेश भेजकर अपनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दें...
चिक्की की खुशबू, लड्डू की बहार
उत्तरायण का त्योहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्योहार
Happy Makar sankranti 2025
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
हो कर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग...
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
इस साल की मकर संक्रांति
आपके लिए तिल-गुड़ जैसी मीठी
और पतंग जैसी ऊंची
उड़ान लेकर आए...
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति
छू लो आप जिन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान भास्कर आपको और आपके परिवार को
सदा यश, वैभव और सुख-समृद्धि प्रदान करें
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
सूर्यदेव के उत्तरायण होने के साथ, आपके जीवन
में भी प्रकाश और समृद्धि आए.
हैप्पी मकर संक्रांति
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियां मनाएंगे
हैप्पी मकर संक्रांति 2025
सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
पतंगों की तरह आपके सपने भी आसमान की
ऊंचाई छूएं. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उड़ाई पतंग..
हैप्पी मकर संक्रांति
कोई न काट सके आपकी पतंग
टूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास की
आओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणें
जैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम
खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम
तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ
शुभ हो आपका मकर संक्रांति का त्योहार
सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,
ऐसे भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।