Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Basant Panchami Wishes Messages SMS In Hindi basant panchami ki shubhkamnaye

Happy Basant Panchami Wishes : बसंत पंचमी के मौके पर भेजें ये संदेश, अपनों को ऐसे कहें ‘हैप्पी बसंत पंचमी’

  • Happy Basant Panchami 2025 SMS, Messages and Status: हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी का पावन पर्व माघ महीने के पांचवें दिन यानी पंचमी को पड़ता है। मान्यता है कि इस दिन ही मां सरस्वती प्रकट हुई थीं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
Happy Basant Panchami Wishes : बसंत पंचमी के मौके पर भेजें ये संदेश, अपनों को ऐसे कहें ‘हैप्पी बसंत पंचमी’

Happy Basant Panchami 2025 SMS, Messages and Status: हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी का पावन पर्व माघ महीने के पांचवें दिन यानी पंचमी को पड़ता है। इस साल बसंत पंचमी की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है। देश के कुछ हिस्सों में आज यानी 2 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जा रही है तो कुछ हिस्सों में कल यानी 3 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन ही मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी अत्यंत शुभ मानी गई है। इस दिन बिना किसी मुहूर्त के मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। इस दिन को सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते हैं। बसंत पंचमी वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। बसंत पंचमी के दिन लोग मां सरस्वती की विधिवत पूजा करते हैं। बसंत पंचमी के दिन लोग इस पावन पर्व की अपनों को बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी अपनों को भेजें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं…

पीले-पीले सरसों के फूल

पीले उड़े पतंग

रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग

आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग

हैप्पी बसंत पंचमी

सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार

जीवन में लाएगा खुशी अपार

सरस्वती विराजे आपके घर

शुभ कामना हमारी करें स्वीकार

हैप्पी बसंत पंचमी 2025

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,

प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,

बसंत पंचमी की बधाई...!

वीणा लेकर हाथ में, मां सरस्वती सदा रहें आपके साथ

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,

हर बार हो मुबारक आपको सरस्वती पूजा का ये दिन

सहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे, संयम सत्य स्नेह का वर दे,

मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी।

मां सरस्वती सभी को ज्ञान का भंडार दें।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

मां सरस्वती आपके घर में अपार खुशियां और प्यार लेकर आएं।

आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

हैप्पी बसंत पंचमी!

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,

जीवन में लाएगा खुशियां अपार,

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप सभी को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

ये भी पढ़ें:Maa Saraswati Aarti : मां सरस्वती की आरती, जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती…
अगला लेखऐप पर पढ़ें