ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार मां की मौत, बेटा-बेटी घायल
Mau News - घोसी में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मां रीना मौर्य की मृत्यु हो गई, जबकि उसके बेटे शुभम और बेटी शीतल गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार को उस समय हुई जब ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।...

घोसी। कोतवाली अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर जमालपुर विक्कमपुर गांव के पास रविवार की सुबह बाइक सवार को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया। इस घटना में बाइक पर सवार मां, बेटी और बेटा गम्भीर रुप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां जांच के बाद डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल भाई और बहन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। उधर घटना में संलिप्त ट्रेलर की तलाश में जुट गई।
नदवासराय क्षेत्र के भिखारीपुर निवासिनी महिला 41 वर्षीय रीना मौर्य अपने पुत्र 19 वर्षीय शुभम मौर्य एवं 17 वर्षीय पुत्री शीतल मौर्य के साथ शनिवार को मोटरसाइकिल से दोहरीघाट थाना अंतर्गत सूरजपुर स्थित अपनी ननद के घर वैवाहिक कार्यक्रम में गई थी। मांगलिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद रविवार की सुबह वह अपने पुत्र शुभम मौर्य और पुत्री शीतल मौर्य के साथ एक बाईक पर सवार होकर घर के लिए निकली। मोटर साइकिल महिला का पुत्र शुभम चला रहा था। घोसी कोतवाली अन्तर्गत गोरखपुर-वाराणसी फोर लेन बाईपास पर जमालपुर विक्कमपुर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाईक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया। उधर, टक्कर लगने के बाद बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रीना मौर्य को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद शुभम एवं शीतल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक महिला के पति हरिश्चंद्र मौर्य अहमदाबाद में नौकरी करते हैं। हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।