Hindi Newsधर्म न्यूज़FengShui: Keep these things on your office desk your good luck will increase

फेंगशुई: ऑफिस की डेस्क पर रखें ये चीजें, बढ़ेगा गुड लक

  • FengShui for office : फेंगशुई के अनुसार, ऑफिस की डेस्क पर कुछ चीजें रखना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के कुछ लकी आइटम्स न केवल आपके ऑफिस की डेस्क को एस्थेटिक लुक दे सकते हैं बल्कि गुड लक भी बढ़ा सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

FengShui for office : घर ही नहीं आपके ऑफिस की एनर्जी का प्रभाव भी जीवन पर देखने को मिलता है। हर कोई चाहता है कि वह पॉजिटिव एन्वायरमेंट में काम करें। अक्सर लॉन्ग कई कोशिशों के बाद भी अपने कुछ टास्क या प्रोजेक्ट में सफलता नहीं हासिल कर पाते हैं। फेंगशुई के अनुसार, ऑफिस की डेस्क पर कुछ चीजें रखना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के कुछ लकी आइटम्स न केवल आपके ऑफिस की डेस्क को एस्थेटिक लुक दे सकते हैं बल्कि पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ाते हैं। इसलिए अगर आप भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में गुड लक को बढ़ाना चाहते हैं तो आज ही फेंगशुई के इन आसान तरीकों को ट्राई करें।

ये भी पढ़ें:फेंगशुई: इन आसान तरीकों से बढ़ाएं लिविंग रूम की पॉजिटिव एनर्जी

ऑफिस की डेस्क पर रखें ये चीजें, बढ़ेगा गुड लक

जेड प्लांट- जेड प्लांट काफी लकी माना जाता है। मान्यता है इस पौधे को ऑफिस की डेस्क पर रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। न केवल ये पौधा ऑक्सीजन बढ़ाएगा बल्कि सुख-समृद्धि में वृद्धि भी करेगा।

फेंगशुई मेंढक-फेंगशुई विद्या के अनुसार, ऑफिस की डेस्क पर तीन टांगों वाला मेंढक रखना बेहद शुभ माना जाता है। तीन टांगों वाला मेंढक रखने से समृद्धि बरकरार रहती है। इस बात का ध्यान रखें की मेंढक का मुख आपकी ओर हो। यह धन को आकर्षित करने के लिए शुभ माना जाता है।

फेंगशुई कछुआ- फेंगशुई का कछुआ घर या ऑफिस में रखने से व्यक्ति की समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ती है और नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है। इसे उत्तर दिशा में रखना शुभ माना गया है। फेंगशुई कछुआ ऑफिस की डेस्क पर रखने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहेगा।

ये भी पढ़ें:Fengshui: घर की सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए फेंगशुई की इन 5 बातों का रखें ध्यान

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें