Fengshui: घर की सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए फेंगशुई की इन 5 बातों का रखें ध्यान
- Fengshui : फेंग+ शुई, जिसका अर्थ है वायु और जल। घर में कई बार गलत तरीके से चीजें रखने पर नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है। फेंग शुई विद्या में ऐसे कई टिप्स बताए गए हैं, जिनसे घर की सुख-समृद्धि बढ़ाई जा सकती है।
फेंग शुई शास्त्र में वास्तु को लेकर कई नियम बताए गए हैं। यह चीनी वास्तु शास्त्र है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है। फेंग+ शुई, जिसका अर्थ है वायु और जल। फेंग शुई विद्या में ऐसे कई टिप्स बताए गए हैं, जिनसे घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी की दूर कर सकते हैं। घर में कई बार गलत दिशा या गलत तरीके से चीजें रखने पर नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है। इसलिए घर की सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए फेंगशुई की इन 5 बातों का रखें ध्यान-
1. न रखें कबाड़- घर में फालतू का समान इकट्ठा करके रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार काफी बढ़ जाता है। फेंग शुई शास्त्र के अनुसार, घर में सिर्फ वही सामान रखना चाहिए, जिसका आप इस्तेमाल करते हैं। इसलिए अपने घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए अनउपयोगी व टूटी-फूटी चीजों को बाहर कर दें।
2- मुख्य द्वार को रखें साफ- फेंग शुई शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। मुख्य द्वार के रास्ते में कोई ऐसी चीज नहीं रखनी होनी चाहिए, जिसके आने-जाने में रुकावट पैदा हो। मुख्य द्वार पर सूर्य का प्रकाश पड़ना काफी शुभ माना जाता है। वहीं, घर के मुख्य द्वार पर जंग भी नहीं लगना चाहिए। इस बात का ध्यान भी रखें मुख्य द्वार को बंद करते समय भारी आवाज या प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए।
3- लकी प्लांट्स- फेंग शुई शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ पौधों को लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है। इसलिए अपने घर में पॉजिटिविटी व गुड लक अट्रैक्ट करने के लिए मनी प्लांट, बैंबू प्लांट, व जेड प्लांट लगा सकते हैं। घर में नुकीले और कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए।
4- हल्के रंगों का करें इस्तेमाल- फेंग शुई शास्त्र के अनुसार, घर में हल्के रंगों का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। चाहे पेंटिंग हो, या एसथेटिक लुक देना अपने कमरे में हल्के रंगों का इस्तेमाल करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
5- फर्निचर कैसे रखें- फेंग शुई शास्त्र के अनुसार, घर में फर्निचर इस तरह रखें की चलने-फिरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सोफे को इस तरह रखना चाहिए की उसका मुख दरवाजे की तरफ न हो।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।