फेंगशुई: इन आसान तरीकों से बढ़ाएं लिविंग रूम की पॉजिटिव एनर्जी
- Feng Shui Tips : घर में नेगेटिव एनर्जी होना शुभ नहीं माना जाता है। फेंग शुई के उपायों की मदद से न केवल आप अपने घर को एस्थेटिक लुक दे सकते हैं बल्कि पॉजिटिव एनर्जी का संचार भी बढ़ा सकते हैं।
Feng Shui: फेंग शुई चीनी वास्तु शास्त्र है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है। फेंग शुई विद्या में वास्तु दोष को लेकर कई उपाय बताए गए हैं। फेंग शुई के उपायों की मदद से न केवल आप अपने घर को एस्थेटिक लुक दे सकते हैं बल्कि पॉजिटिव एनर्जी का संचार भी बढ़ा सकते हैं। आईए जानते हैं फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसे आसान उपाय जिनके मदद से लिविंग रूम की एनर्जी को पॉजिटिव बना सकते हैं।
इन आसान तरीकों से बढ़ाएं लिविंग रूम की पॉजिटिव एनर्जी
तीन टांगो वाला फेंगशुई मेंढक- फेंगशुई विद्या के अनुसार, लिविंग रूम में तीन टांगों वाला मेंढक रखना बेहद शुभ माना जाता है। लिविंग रूम में तीन टांगों वाला मेंढक रखने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। ज्यादातर मेन डोर के सामने फेंगशुई मेंढक को रखना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें की मेंढक का मुख घर की ओर हो।
साफ-सफाई- हमेशा ध्यान रखें की आपके लिविंग रूम में किसी भी तरह का कूड़ा इकट्ठा न हो। घर के लिविंग रूम को हमेशा साफ-सुथरा ही रखना चाहिए। वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें की लिविंग रूम समेत घर के किसी भी कमरे में अंधेरा न हो। लिविंग रूम की उत्तर दिशा को भी साफ रखें।
लाफिंग बुद्धा- अपने लिविंग रूम में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए आपको लाफिंग बुद्धा लाना चाहिए। दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा के स्टैच्यू को अपने लिविंग रूम में रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं।
फिश एक्वेरियम- अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो अपने लिविंग रूम में फिश एक्वेरियम रखें। लिविंग रूम में फिश एक्वेरियम रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है साथ ही धन से जुड़ी दिक्कतें भी कम हो सकती हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।