पुतिन ने दूसरी पत्नी को लेकर मलेशिया के PM अनवर इब्राहिम का उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल
Viral Video: इस हंसी-मजाक के अलावा, दोनों नेताओं की मुलाकात ने ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में मलेशिया-रूस व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाई।

Viral Video: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के बीच क्रेमलिन में गुरुवार को हुई मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान पुतिन ने हल्के-फुल्के अंदाज में मलेशिया के पीएम की दूसरी पत्नी को लेकर तंज कसा। इसके बाद पूरा सभागार ठहाकों से गूंज गया। हुआ ऐसा कि क्रेमलिन के सेंट एंड्रयू हॉल में तीन राजसिंहासनों की ओर इशारा करते हुए पुतिन ने मलेशिया के पीएम से पूछा, "यहां तीन सिंहासन हैं। एक सम्राट (कजार) का, दूसरा उनकी पत्नी का, तो बताइए तीसरा किसका होगा?"
इस पर अनवर इब्राहिम ने मुस्कुराते हुए तुरंत जवाब दिया, "दूसरी पत्नी का।" इतना सुनते ही पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। खुद पुतिन और अनवर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। बाद में अनवर ने स्पष्ट किया कि यह एक चालाक सवाल था और सही जवाब सम्राट की मां था, जो तीसरे सिंहासन पर बैठती थीं। इस पर पुतिन ने भी मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे उम्मीद है कि ये सब कहने के लिए वे मुझसे नाराज नहीं होंगे।”
इस हंसी-मजाक के अलावा, दोनों नेताओं की मुलाकात ने ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में मलेशिया-रूस व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाई। यह किसी मलेशियाई प्रधानमंत्री की लगभग दो दशकों में रूस की पहली आधिकारिक यात्रा थी।
बैठक के दौरान अनवर इब्राहिम ने 2014 में यूक्रेन के ऊपर मार गिराए गए मलेशियन एयरलाइंस फ्लाइट MH17 के मुद्दे को भी उठाया। यह वार्ता ऐसे समय पर हुई है जब संयुक्त राष्ट्र की एविएशन काउंसिल (ICAO) ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में MH17 को मार गिराने के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। रूस ने इस रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रसित और पक्षपातीबताते हुए खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि हादसे में विमान में सवार सभी 298 यात्रियों और चालक दल की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।