पीएम मोदी की नकल करके शहबाज शरीफ भी पहुंचे थे आर्मी बेस, इंटरनेट पर लोगों ने उड़ाया मजाक
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच में तनाव कम होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पर जवानों के बीच पहुंचे थे। इसको देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी सियालकोट के पाक आर्मी बेस पर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने शहबाज के इस कदम का जमकर मजाक बनाया।

India Pakistan Viral News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब थोड़ा कम हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद वायुसेना का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे थे, वहां उन्होंने न केवल जवानों का हौसला बढ़ाया बल्कि पाकिस्तान के झूठ का भी पर्दाफाश किया। बाद में प्रधानमंत्री मोदी की देखा देखी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी सियालकोट स्थित अपने आर्मी के बेस कैंप पर पहुंचे लेकिन यहां पर इनके जाने के बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ सियालकोट आर्मी बेस का दौरान करने पहुंचे शरीफ ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की तो लोगों ने उन्हें नकलची कहना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि सियालकोट बेस पर भी भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से पसरुर एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया था।
सियालकोट पहुंचे शरीफ ने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के साथ एक टैंक के ऊपर खड़े होकर अपनी तथाकथित विक्ट्री स्पीच दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी इस विक्ट्री स्पीच का मजाक बनाना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने एक पूरी तरह से मास्क पहने व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर शहबाज शरीफ किराना हिल्स गए तो ऐसे लगेंगे।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि पाकिस्तानी परमाणु संयंत्र किराना हिल्स में भारतीय वायुसेना ने स्ट्राइक की थी। हालांकि वायुसेना ने ऐसी किसी भी कार्रवाई से साफ तौर पर इनकार किया।
एक और यूजर ने शरीफ का मजाक उड़ाते हुए कहा कि शहबाज शरीफ का भारत के साथ जुड़ाव बहुत अजीब है। लड़ाई के बाद पीएम मोदी अगर एयरबेस पहुंचे तो कुछ ही घंटों बाद शरीफ भी पीआर करने के लिए आर्मी बेस पहुंच गए। शहबाज शायद दुनिया के इकलौते नेता है जो वैश्विक राजनीति को टिकटॉक वॉर समझते हैं।
एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि शहबाज कह रहे हैं कि उन्होंने जंग जीत ली। मतलब खुद ही युद्ध घोषित करो.. खुद ही कह दो कि हम जंग जीत चुके हैं और फिर बाद में खुद ही ताली भी बजा लोग वाह रे पाकिस्तान..।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।