देश में जब से कांवड़ यात्रा शुरु हुई है तब से हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति मानो सर चढ़कर बोलने लगी है । हाल ही में नेमप्लेट विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार की खासी किरकिरी हुई थी । विपक्ष ने तो सरकारों को आड़े हाथों लिया ही लेकिन साथ ही ये सरकारें सुप्रीम कोर्ट के निशाने पर भी आ गईं । फिर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सरकारों को मजबूरी में ही सही लेकिन ये आदेश वापस लेने पड़े । जाहिर है कि देश में न्यायपालिका से बड़ा कुछ भी नहीं है लेकिन नेमप्लेट विवाद के बाद अब एक नया विवाद सामने आया है । इस विवाद को पर्दा विवाद नाम दिया जा रहा है । दरअसल धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मार्ग पर मस्जिदों को ढकने का मामला सामने आया है ताकि कांवड़ियों की नजर मस्जिदों पर न पड़े । इसको लेकर खासा विवाद पैदा हो गया है...