सीओ ने कम्प्यूटर ऑपरेटर से मांगा स्पष्टीकरण
लातेहार के सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने कम्प्यूटर ऑपरेटर आकाश सिन्हा से स्पष्टीकरण मांगा है। सिन्हा पर ग्रामीणों से पैसे लेने, काम रोकने और डिजिटल दुरुपयोग का आरोप है। 24 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं...

लातेहार, प्रतिनिधि। सदर अंचल लातेहार के सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने अपने कार्यालय से निर्गत ज्ञापांक सं-502 दिनांक 13 मई 025 के जरिए दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर आकाश सिन्हा से स्पष्टीकरण मांगा है। उक्त ज्ञापांक में कम्प्यूटर ऑपरेटर आकाश सिन्हा द्वारा जरुरतमंद ग्रामीणों से सेवा नियमावली आचरण के विरुद्ध पैसे का गलत लेन-देन करने, अनावश्यक काम रोकने, अधोहस्ताक्षरी के डिजिटल का दुरुपयोग कर भूमि का ऑनलाइन दाखिल-खारिज करने आदि का उल्लेख है। वहीं सीओ ने 24 घंटे के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की दशा में कम्प्यूटर ऑपरेटर सिन्हा को पदमुक्त करते हुए उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
इधर सीओ के इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य अंचल कर्मियों में हड़कंप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।