Workshop at St Xavier s College Inspiring Students with New Ideas नए विचारों के लिए छात्रों को किया प्रोत्साहित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkshop at St Xavier s College Inspiring Students with New Ideas

नए विचारों के लिए छात्रों को किया प्रोत्साहित

रांची के संत जेवियर्स कॉलेज में गणित और सांख्यिकी विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। सैमसंग मार्केटिंग टीम ने 500 विद्यार्थियों को नए विचारों के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
नए विचारों के लिए छात्रों को किया प्रोत्साहित

रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में शुक्रवार को गणित और सांख्यिकी विभाग और आईक्यूएसी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नए विचारों के लिए प्रोत्साहित करना और क्रियान्वयन संबंधी जानकारी उप्लब्ध कराना था। कार्यशाला में सैमसंग मार्केटिंग टीम के सदस्यों ने लगभग 500 विद्यार्थी का ज्ञानवर्धन किया। प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने कहा कि ज्ञान छिपने की चीज नहीं है, इसे बिखेरकर स्वयं के काम में निखार लाया जाता है। सैमसंग मार्केटिंग टीम के गौरव त्यागी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नए मौलिक विचारों को सफल बनाने के लिए टिप्स दिए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ रमन कुमार दास, परीक्षा नियंत्रक बीके सिन्हा, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ शिव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ प्रभात केनेडी सोरेंग, डॉ विजय कुमार मेहता, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ पप्पू महतो, राकेश मिश्रा, वीरभद्र सिंह, डॉ राजेश कुमार सहित अन्य प्राध्यापकगण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।