भारत और पाकिस्तान में सैन्य तनाव ने सीमा पार गोलियों से कहीं आगे का खेल शुरू कर दिया है. दक्षिण एशिया की इस सुलगती जंग के बीच चीन और ईरान जैसे देशों की रणनीतिक अलग हो गई है. जबकि, अमेरिका की कूटनीतिक पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है