जिला परिषद बोर्ड में 15वें वित्त की योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश
जिला परिषद बोर्ड में 15वें वित्त की योजना को जल्द पूरा करने का निर्देशजिला परिषद बोर्ड में 15वें वित्त की योजना को जल्द पूरा करने का निर्देशजिला परिषद

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को जिप अध्यक्ष ममता कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 15वें वित्त की योजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिये जिला परिषद सदस्यों को कहा गया। जिन गांवों में बिजली नही पहुंची है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वन विभाग द्वारा पीडब्ल्यूडी और एनएच सड़क के किनारे सूखे पेड़ नही काट रहे हैं जिसपर नाराजगी जताई गयी। भवन निर्माण विभाग से कहा गया कि जो भी भवन बनेगा उसका नक्शा जिला परिषद से पास करवाना अनिवार्य है।
प्रखंडो में संचालित योजनाओं की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी देने, ताकि योजनाओं की गुणवता की जांच हो सके। बैठक में कई विभागों के द्वारा पदाधिकारी नहीं आने पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। बैठक में विधायक जनार्दन पासवान, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, जीका अभियंता दयानंद राम, कार्यपालक पदाधिकारी अनुरंजन झा, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, जिला परिषद सदस्य चन्द्रदेव गोप, देवनंदन साहू, रामसेवक दांगी, सुखदेव यादव, सुरेश सिंह, रोहिणी देवी, नेहा उरांव, शांति देवी, संगीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।