कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय शिव पंचायत सह शनि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ
कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय शिव पंचायत सह शनि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा यज्ञकलश यात्रा के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय शिव पंचायत सह शनि मंदिर प्राण

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के केशरी चौक से छठ तलाब जाने वाले पथ में दीभा स्कूल के समीप पांच दिवसीय रूद्र यज्ञ सह शिव परिवार सह शनि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ को लेकर गुरुवार को यज्ञ मंडप परिसर से बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने अपने-अपने माथे पर कलश ले कर चूड़ीहार मोहल्ला सदर थाना होते हुए जतराहीबाग आदि मोहल्ला का भ्रमण करते हुए हेरू नदी पहुंचा और मंत्रोचारण के साथ नदी से कलश में जल भर कर पुन: वापस आकर यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। कलश यात्रा में चतरा के विधायक जनार्दन पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए और पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।
इस कलश यात्रा में काफी संख्या में शहर के श्रद्धालु शामिल थे। यज्ञ को लेकर यज्ञ कमेटी का गठन भी किया गया है। यह यज्ञ 12 मई तक चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।