Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Chief Urges Action Against Bike Theft Gangs in Betiah

बाइक की चोरी पर लगाएं अंकुश

बेतिया के पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने मासिक अपराध गोष्ठी में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने और गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया। एसपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 8 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की चोरी पर लगाएं अंकुश

बेतिया। बाइक चोरी की घटनाओं पर आप लोग अंकुश लगाने के लिए प्रयास करें। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करें, जिससे चोरी की घटना ना हो। उक्त बाते पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान कही । इस दौरान एसपी ने कांड निष्पादन में तेजी लाने, दिवा व रात्रि गश्ती बढ़ाने, वाहन चोरी के मामलों का उद्भेदन करने करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस की नजर से कोई इलाका ओझल नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है की गश्ती के दौरान अधिक से अधिक क्षेत्र भ्रमण किया जाए।

गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी विशेष चौकसी बरते। क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानों में दर्ज कांडों की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने ने विधि व्यवस्था के लिए विशेष चौकसी बरतने के साथ वाहन जांच अभियान तेज करने का आदेश दिया। जिले में वाहन चोरी के मामलों का जल्द से जल्द उद्वेदन करने को कहा। एसपी ने कहा कि गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी विशेष सतर्कता बरते। सूचना तंत्र मजबूत करने के साथ ही आमजनों से बेहतर संबंध स्थापित करें। शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने को कहा। वही सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विस लांस प्रोसेसिंग, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदन तथा जन शिकायत से संबंधित आवेदनों की त्वरित गति से जांच करने की बात कही ।विभिन्न कांडों में संलिप्त वैसे अपराधी जिनके कोर्ट से वारंट निर्गत है, उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप, सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियदर्शी, नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार, साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी समेत विभिन्न अंचलों के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें