हमास ने गुरुवार को चार इजरायली बंधकों के शव सौंप दिए हैं। इसके बाद इजरायल में मातम छा गया। इस इस मामले को लेक एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इजरायल का कहना है कि चार में से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है। इस पर अब हमास की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।