Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsJustice for Bihar s Kosi and Seemanchal Soldiers New Welfare Offices Established

सैनिक कल्याण कार्यालय खुलेगा

सुपौल, वरीय संवाददाता। आजादी के 78 वर्ष बाद बिहार के कोसी और सीमांचल के

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 23 Feb 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
सैनिक कल्याण कार्यालय खुलेगा

सुपौल, वरीय संवाददाता। आजादी के 78 वर्ष बाद बिहार के कोसी और सीमांचल के सैनिक परिवारों को न्याय मिला है। बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने कोसी प्रमंडल के सहरसा और पूर्णिया प्रमंडल के कटिहार जिले में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने की पहल की है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय देशभर के कई जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन बिहार के कोसी और सीमांचल में इसकी स्वीकृति मिलने में 78 वर्ष लग गए। यहां के सैनिक और सैनिकों की पत्नी व आश्रितों को विभागीय कार्य के लिए भागलपुर जाना पड़ता है। दोनों प्रमंडल के पूर्व सैनिक सरकार के इस निर्णय पर खुशी व्यक्त की है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी गोपाल मिश्र ने कहा कि कोसी और सीमांचल के सैनिक परिवारों की पहली सफलता है। ऐसी अन्य समस्याओं का निदान अब भविष्य में होने की उम्मीद जगी है। इसमें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, ईसीएचएस व पॉलीक्लिनिक, कैंटीन, स्पर्श कार्यालय के लिए संगठन के स्तर पर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के सात जिले सुपौल, सहरसा, मधेपुरा पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज बिहार में नहीं बल्कि बंगाल पूर्वी कमांड में सीमांकित है। पूर्व सैनिक सेवा परिषद लगातार सैन्य और सिविल पदाधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री, राज्यपाल और रक्षा मंत्री तक इस मसले को उठाता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें