Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsInternational Mother Language Day Celebrated at Kishanganj Veterinary College

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर किशनगंज पशु चिकित्सा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मातृभाषा की महत्ता पर चर्चा की गई और छात्रों ने पोस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

पोठिया। निज संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय किशनगंज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की संयोजिका डॉ. राखी भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पशुपालन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास ने मातृभाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मातृभाषा हमे समाज से जोड़ने एवं अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट करने में एक अहम भूमिका निभाती है। इस अवसर पर संकाय सदस्यों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में विचार साझा किए तथा सांस्कृतिक विरासत एवं भाषा के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर छात्रों ने पोस्टर प्रदर्शन के द्वारा देश के सांस्कृतिक एवं भाषाई विविधता को प्रदर्शित करते हुए मातृभाषा दिवस के महत्व को उजागर किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों एवं छात्रों ने अपनी मातृभाषा के संरक्षण एवं प्रयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें